
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लंका का डंका बजा है। तो पाकिस्तान भी पीछे नहीं है. वही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में खिसक गई है। न्यूज़ीलैंड क़े खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होना भारतीय टीम क़े लिए भारी पड गया है। चलये आपको बता तें है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया किस नंबर पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जारी और कई सारे देश इसमें टेस्ट सीरीज खेल रहे है, भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड की टेस्ट सीरीज भी चल रही है। लेकिन इस बीच श्रीलंकाई टीम ने विराट एंड कंपनी को निचे धकेल दिया है, दरअसल श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज ख़त्म हुई है, और श्रीलंका ने वेस्टइंडीज कों 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 -0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, श्रीलंका 100 फ़ीसदी परसेंटेज क़े हिसाब से टॉप पर बरकरार है। भारतीय टीम तीसरे नंबर पर फिसल गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क़े पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो श्रीलंका पहले स्थान पर है. उसके 24 अंक है. उसने अब तक 2 मैच जीते है. 1 सीरीज खेली है, और परसेंटेज के मुताबिक 100 फीसदी है।

टीम इंडिया क़ो पाकिस्तान -श्रीलंका नें दिया झटका?
पाकिस्तान दूसरे नंबर पर 24 अंको क़े साथ है. जिसने 2 मैच जीते है. 1 हारे है. 2 सीरीज खेली है। जबकि उसकी परसेंटेज पॉइंट 66.66 है। 03. स्थान पर 30 अंको क़े साथ भारत है. जिसने 2 मैच जीता 1 हारा 2 मैच ड्रॉ हुए और 2 सीरीज खेली है। 04. स्थान पर न्यूज़ीलैंड है. जिसने 1 मैच ड्रॉ और 1 सीरीज उसकी चल रही है। 5 वें नंबर पर इंग्लैंड है. 6 वें नंबर पर वेस्टइंडीज है. 7 वें नंबर पर बंगलादेश। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका को फायदा हुआ है. जबकि भारतीय टीम को पिछला टेस्ट मैच ड्रॉ करना भारी पड़ गया है जिसके कारण उनका परसेंटेज भी कम हो गया है। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए नियम के मुताबिक अब पॉइंट्स कम मिलने शुरू हो गए हैं, टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से होगी जीत के लिए 12 पॉइंट टाई के लिए 6 पॉइंट ड्रॉ क़े लिए 4 पॉइंट और हार क़े लिए कोई पॉइंट नहीं मिलेगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ पॉइंट होगा।
फ़िलहाल श्रीलंका इस वक्त वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क़े पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है लेकिन टीम इंडिया क़े पास मौका है. कि वो अपनी रैंकिंग कों सुधारे क्योंकि न्यूज़ीलैंड के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत अगर जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क़े पॉइंट्स टेबल में पूरी तस्वीर बदल जाएगी।