लुना-25 हुआ क्रैश
विषय सूची
रूस की सरकारी स्पेस एजेंसी राॅसकाॅसमाॅस ने रविवार को यह जानकारी दिया की रूस का चन्द्रमा पर मिशन लुना-25 कक्षा परिवर्तन के दौरान क्रैश हो गया l
लुना -25 रूस के लिए था अहम
रूस ने 11 अगस्त को लुना-25 को लांच किया था जो सोमवार को चांद पर उतरने वाला था लेकिन कक्षा बदलते समय चांद से ही टकराने के कारण यह क्रैश हो गया l 47 वर्ष बाद यह रूस का चन्द्रमा पर पहला मिशन था l
यदि लुना-25 का लैंडिंग सफतापूर्वक चांद पर हो जाता तो रूस चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुचने वाला पहला देश बन जाता लेकिन 100 किमी की परिधि वाली कक्षा से 18 किमी परिधि वाली कक्षा में स्थापित करते समय यह क्रैश हो गया l 21 अगस्त को इसे चंद्रमा के सतह पर उतरने की योजना थी l
चन्द्रयान 3 की जानकारी
23 अगस्त साय: 6 बजे भारत का चन्द्रयान 3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करेगा और भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुचने वाला पहला देश बनेगा l
यहां भी पढ़े:- sscexamination.com
1 thought on “क्रैश हुआ रुस का लुना-25 मिशन”