World Students Day
विषय सूची
विश्व छात्र दिवस ( World Students Day ) प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाता है , भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर को हुआ था तथा इसकी शिक्षा में योगदान को देखकर डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम के 79 वे जन्मदिवस पर सन् 2010 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने World Students Day मनाने की घोषणा किया l
World Students Day 2023 Theme
World Students Day 2023 का थीम “यदि आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. का अर्थ है ‘सीखने में पहला प्रयास” (FAIL: stands for First Attempt in Learning) हैं I
Read Also :- Eastern and Western coast of India
डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम
डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1937 ई. मे मद्रास के रामेश्वरम में हुआ था l इनके पिता जैनुलाब्दीन मछुआरो को किराये पर नाव दिया करते थे l डॉ कलाम ने 1950 में मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलजी से स्नातक की उपाधि प्राप्त किया I
डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक भारत के 11 वे राष्ट्रपति रहे l इनकी शिक्षा में योगदान को देखकर ही संयुक्त राष्ट्र ने इनके जन्म दिवस पर World Students Day मनाने की घोषणा किया l
विज्ञान में इनके योगदान के कारण इन्हें “मिसाइल मैंन” कहा जाता है , इन्हें भारत रत्न , पद्म विभूषण , पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया l
डा• ए• पी• जे• अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में वैज्ञानिक , प्रोफेसर , राष्ट्रपति आदि भूमिकाए सफलतापूर्वक निभाते रहे और 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलांग में इनका निधन हो गया l
पढ़े :- उत्तर प्रदेश का सामान्य परिचय