पाकिस्तान – श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला
विषय सूची
एशिया कप के पाकिस्तान – श्रीलंका के सुपर 4 का मुकाबला 14 सितंबर को श्रीलंका की प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ इस मुकाबले में श्रीलंका की रोमांचक जीत हुई और श्रीलंका फाइनल में पहुच गया l इसी मैच के हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया l
पाकिस्तान – श्रीलंका के मैच के शुरुआत में बारिश के कारण मैच मात्र 45 ओवर के लिया शुरू हुआ जो बाद में 42 ओवर का हो गया l टाॅस जीतकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 252 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम अंतिम गेंद पर 252 रन बनाकर मैच जीत गया I
INDIA VS SRI LANKA : श्रीलंका को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा 17 सितंबर को होगा फाइनल मैच
पाकिस्तान टीम
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान टीम बहुत धीरे खेल रही थीं वही 6 वे ओवर में फखर जमान का विकेट प्रमोद मदुशन ने लिया I पाकिस्तान का दूसरा विकेट 73 रन के स्कोर पर गिरा वेल्लालागे ने यह विकेट ने लिया I पथिराना ने अब्दुल्ला को आउट किया l फिर 108 के स्कोर पर पथिराना ने मोहम्मद हारिस को आउट कर दिया l 130 रन पर महीश तीक्ष्णा ने मोहम्मद नमाज को आउट किया l 27.4 गेंद पर मैच बारिश के कारण रुक गया और फिर जब मैच शुरू हुआ तो ओवर 45 से घटाकर 42 ओवर कर दिया गया I मैच शुरू होने पर 238 के स्कोर पर इफ्तिखार 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हुआ I 243 रन के स्कोर पर प्रमोद मदुशन ने शादाब का विकेट लिया फिर पाकिस्तान ने 252 बनाया l
श्रीलंकाई टीम
पाथुम निसांका और कुसल परेरा श्रीलंका की तरफ से मैच शुरू किया लेकिन श्रीलंका के 20 रन के स्कोर पर कुसल परेरा आउट हो गया l श्रीलंका ने पावरप्ले में 62 रन बनाए l 77 रन के स्कोर पर पाथुम निसांका 29 रन बनाकर आउट हुआ l 48 रन के निजी स्कोर पर सदीरा समरविक्रम आउट हो गया l श्रीलंका के 210 रन के स्कोर पर कुसल मैंडिस 91 रन बनाकर आउट हो गया l कप्तान दसुन शनाका मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गया इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी ने लगातार 2 विकेट लिए तथा पाकिस्तान मैच में वापस आ गया l वही मैच अंतिम गेंद तक चला तथा श्रीलंका 8 विकेट खोकर मैच जीत गया I
17 सितंबर को फाइनल
श्रीलंका के जीत के बाद से ही तय हो गया हैं की एशिया कप का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को खेला जाएगा l
अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण दिवस , थीम , नियुक्तिया , आदि
पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।
श्रीलंका के 11 खिलाड़ी
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com