world cup 2023 schedule of all india matches

world cup 2023

विषय सूची

ICC World Cup 2023 का प्रारंभ 5 अक्टूबर से हो चुका हैं तथा इसका फाइनल मैच 18 नवम्बर को खेला जाएगा l सभी मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका हैं l world cup 2023 schedule में भारत के दर्शकों के लिए भारत के सभी मैचों का शेड्यूल यहाँ मौजूद है l

world cup 2023 schedule

ICC World Cup 2023 schedule के हिसाब से भारतीय क्रिकेट टीम को कुल 9 शहरों में 9 मैच खेलना हैं I टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे lworld cup 2023 schedule

 

भारतीय टीम चेन्नई , दिल्ली , अहमदाबाद , पुणे , धर्मशाला , लखनऊ , मुंबई , कोलकाता और बेंगलुरु में अपने मैच खलेगी l

भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का होगा , यह मैच एमए चिदम्बरम स्टेडियम , चेन्नई में खेला जाएगा l

भारत का दूसरा लीग मैच 11 अक्टूबर को भारत बनाम अफगानिस्तान का होगा , यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली में खेला जाएगा l

भारत का तीसरा लीग मैच 15 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का होगा , यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद में खेला जाएगा I

भारत का चौथा लीग मैच 19 अक्टूबर को भारत बनाम बांग्लादेश का होगा , यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम , पुणे में खेला जाएगा l

भारत का पांचवां लीग मैच 22 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड का होगा , यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम , लखनऊ में खेला जाएगा I

भारत का छठवा लीग मैच 2 नवम्बर को भारत बनाम क्वालीफायर का होगा , यह मैच वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई में खेला जाएगा l

भारत का सातवां लीग मैच 5 नवम्बर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का होगा , यह मैच ईडन गार्डन , कोलकाता में खेला जाएगा l

भारत का आठवां मैच 11 नवम्बर को भारत बनाम क्वालीफायर का होगा , यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा l

World cup में भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव

world cup 2023 schedule

 

इसे भी पढ़े :- CURRENT AFFAIRS OF  SEPTEMBER 2023

Asian Games Hockey Match मे भारत को गोल्ड , भारत 100 पदक के करीब

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)