एशिया कप के तीसरे मैच का आयोजन कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम श्रीलंका में हुआ , बारिश के कारण भारत – पाकिस्तान मैच रद्द हो गया l मुकाबले के प्रथम पारी में भारत ने बल्लेबाजी की जो रोमांच भरा रहा l
भारत ने टॉस जीता —
विषय सूची
मुकाबले के प्रारंभ में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गया l
बारिश के कारण भारत – पाकिस्तान मैच रद्द —
भारत – पाकिस्तान मैच रद्द होने का कारण अत्यधिक बारिश रहा भारत ने पहले पारी का 50 ओवर मे से 48.5 ओवर खेला तथा खेला तथा 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गये तथा पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला I दोनों टीमों को 1 – 1 अंक प्रदान किया गया जिससे पाकिस्तान 3 अंक के साथ सुपर 4 में पहुच गया l
पुरुष एशियाई चैंपियंशिप ट्राफी 2023
ईशान और हार्दिक ने संभाली पारी
भारत – पाकिस्तान मैच के दौरान भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था जिसमें 14.1 ओवर में 66 रन पर भारत के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे इसके बाद ईशान किशन ने 82 रन तथा हार्दिक पंड्या ने 87 रन की पारी खेली l बुमराह ने 16 रन की पारी खेली तथा मैच के तीसरे सर्वाधिक स्कोरर रहे l
मैच स्कोर
भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 22 गेंद में 11 रन , शुभमन गिल ने 33 गेंद में 10 रन , विराट कोहली 7 गेंद में 4 रन , श्रेयश अय्यर ने 9 गेंद में 14 रन , ईशान किशन ने 81 गेंद में 82 रन , हार्दिक पंड्या ने 90 गेंद में 87 रन , जडेजा ने 12 गेंद में 14 रन बनाए l शार्दुल ठाकुर 3 गेंद 3 रन , कुलदीप ने 13 गेंद में 4 रन , बुमराह ने 14 गेंद में 16 रन तथा सेराज ने 1 गेंद में 1 रन की पारी खेली l
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे भारी
पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए l
प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com