ICC World Cup 2023 के India VS New Zealand मैच का आयोजन 22 अक्टूबर को धर्मशाला में हुआ और भारतीय टीम 20 साल बाद न्यूजीलैंड से ICC world cup में जीत गई l अब भारतीय टीम ICC World Cup 2023 के Point Table में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं l
India VS New Zealand
विषय सूची
India VS New Zealand मैच के प्रारंभ में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया l
न्यूजीलैंड
मैच का प्रारंभ न्यूजीलैंड टीम के लिए अच्छा नहीं रहा , न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवन कानवे बिना खाता खोले ही आउट हो गए और विल यंग मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद न्यूजीलैंड की पारी को रचिन रवीन्द्र और डैरी मिचेल ने सम्भाला l रचिन रवीन्द्र 75 रन की पारी खेल कर आउट हो गए वही डैरी मिचेल ने 130 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड को 273 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया क्युकी डैरी मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाया बाकी के खिलाडियों ने दहाई का आकड़ा भी नहीं छुआ l
World cup 2023 का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके वही कुलदीप यादव ने 73 रन खर्चे और 2 विकेट हासिल किया बुमराह और सिराज ने भी 1-1 विकेट लिया I
इसे भी जाने :- समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा ?
भारत
भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए और धमाकेदार शुरुआत किया , भारत का स्कोर 10 ओवर में 63 रन बिना किसी विकेट गिरे था I
फर्ग्यूसन ने रोहित शर्मा को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया , इसके बाद गिल 26 रन बनाकर आउट हो गए l साझेदारी को विराट और श्रेयस अय्यर ने सम्भाला , लेकिन श्रेयस अय्यर भी 33 रन बनाकर आउट हो गए l इसके बाद के एल राहुल 27 रन के स्कोर पर LBW आउट हो गए लेकिन कोहली ने 95 रन की पारी खेली और भारत को जीत के दहलीज तक पहुंचाया l वही रवीन्द्र जडेजा 39 रन बनाकर नाबाद रहे l
न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 2 जबकि मिचल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।
New Zealand playing 11
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
India playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Read Also :- भारत का तटीय मैदान (Costal Plains of India)
Eastern and Western coast of India