Asia Cup 2023
विषय सूची
17 सितंबर 2023 को श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत तथा श्रीलंका के मध्य Asia Cup 2023 का फाइनल मैच खेला गया , मैच के शुरूआत में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मात्र 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई भारत ने मात्र 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच जीत लिया l Asia Cup 2023 को भारत ने 8 वी बार जीता है I
ये भी पढ़ें : गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप में भारत को दिलाया गोल्ड
श्रीलंका की पारी
श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कुशल परेरा को आउट कर दिया l मैच के चौथे ओवर में सिराज ने पथुम निसांका को आउट कर दिया जडेजा ने पथुम निसांका का पॉइंट पर कैच किया l सिराज ने मैच के चौथे ओवर में चार विकेट लिए l मैच के 6 वे ओवर में सिराज ने शनाका का विकेट ले लिया और सिराज ने कुशल मेंडिश का विकेट लिया l इसके बाद के तीन विकेट हार्दिक पंड्या ने लिया तथा श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 50 रन पर आउट हो गई l श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों ने शून्य रन बनाकर आउट हो गए l
ये भी पढ़ें : चट्टान
भारत की पारी
भारत की तरफ से ओपनिंग करने के लिए शुभमन गील तथा ईशान किशन आए मात्र 6.1 ओवर में ईशान किशन ने नाबाद 23 रन तथा शुभमन गील ने 27 रन बनाकर भारत को जीता दिया l
यह एक रिकार्ड बना की भारत ने कोई मैच मात्र 6.1 ओवर में जीत लिया हो l
ये भी पढ़ें : Eugene Diamond League
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग 11
कुसल परेरा, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनीथ वेलालागे, दुशान हेमंत, मथीश पाथिराना और कसुन रजित।
यहाँ से पढ़े :- sscexamination.com
1 thought on “Asia Cup 2023 : 8 वीं बार जीता भारत , बूरी तरह हारा श्रीलंका।”