Asian Games 2023 : Tannis Mixed Doubles
चीन के हांगझोऊ में हो रहे Asian Games 2023 : Tannis Mixed Doubles में 30 सितंबर को भारत के पुरुष खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और महिला खिलाड़ी रुतुजा भोसले ने मिलकर गोल्ड मेडल जीत लिया I यह Asian Games 2023 में भारत के लिए 9 वाँ गोल्ड मेडल हैं I
Tannis Mixed Doubles
Asian Games 2023 : Tannis Mixed Doubles में 30 सितंबर को पहले भारतीय खिलाड़ी रामनाथन राजकुमार और सकेत मिनेनी ने men’s doubles में Silver Medal जीता उसे बाद रोहन बोपन्ना और.रुतुजा भोसले ने मिलकर Mixed Doubles मे गोल्ड मेडल जीत लिया l
भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिलकर चाइनीज ताइपे के खिलाड़ी एन शो लियांग और संग हाओ हुआंग को 2-6 , 6-3 , 10-4 से हराया और भारत को Asian Games 2023 : Tannis Mixed Doubles में Gold Medal जिताया l
ये भी पढ़े :- उत्तर भारत के मैदान का विभाजन तथा विस्तार
Games 2023 : पलक और ईशा को 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत