Asian Games 2023
विषय सूची
चीन में हो रहे 19 वे Asian Games के 13 वे दिन भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक जीते और भारत की पदको की संख्या बढ़कर 95 हो गई l 14 वे दिन के खेल में भारत पदको का शतक बनाना चाहेगा , भारत के पास अभी 22 गोल्ड मेडल , 34 सिल्वर मेडल तथा 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं l 13 वे दिन भारत ने Asian Games Hockey Match में ही गोल्ड मेडल जीता l
Asian Games Hockey Match
Asian Games Hockey Match का फाइनल मुकाबला भारत बनाम जापान का था जिसमें भारत ने जापान को 5–1 से हरा दिया l 9 साल बाद भारत Asian Games Hockey Match में गोल्ड मेडल जीता l इसी के साथ भारत अब पेरिस ऑलंपिक में भी क्वालिफाइड हो गया है I
13 वे दिन के सभी पदक
● 13 वे दिन का पहला मेडल वुमेन रिकर्व तीरंदाजी में भजन कौर , अंकिता भगत और सिमरनजीत ने कांस्य पदक के रुप में जीता I
● बैडमिंटन सिंगल्स में प्रणाॅय एच एस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता l
● भारतीय सेपक टकरा महिला रेणु टीम ने कांस्य पदक जीता l
● मेंस रिकर्व तीरंदाजी में अतनु दास , तुषार शेल्के और वोम्मदेवरा को सिल्वर मेडल मिला I
● महिला पहलवान सोनम मलिक को 62 किग्रा भार में ब्रॉन्ज मेडल मिला I
● महिला पहलवान किरण को 76 किग्रा भार कांस्य पदक मिला I
● ब्रिज इवेंट में हांगकांग से हारकर अजय प्रभाकर , तोनाली राजू , राजेश्वर तिवारी और सुमित मुखर्जी को रजत पदक मिला I
● अमन सेहरावत को 57 किग्रा भार में ब्रॉन्ज मेडल मिला I
● Asian Games Hockey Match में पुरुष हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता I
इसे भी पढ़े :- CURRENT AFFAIRS OF SEPTEMBER MONTH
Asian Games 2023 – Javelin Throw में भारत ने जीता स्वर्ण और रजत पदक