Eugene Diamond League
विषय सूची
Eugene Diamond League के फाइनल का आयोजन 17 सितंबर 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगाॅन के हेवर्ड फील्ड में हुआ भारतीय स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता के भाला फेंक में दूसरे स्थान पर रहे l
Eugene Diamond League में नीरज चोपड़ा ने 83.80 मीटर भाला फेला लेकिन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे नीरज के दो प्रयास फाउल रहे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूसरे प्रयास पर रहे l
गोल्डेन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप में भारत को दिलाया गोल्ड
Eugene Diamond League winner
इस प्रतियोगिता के फाइनल में चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी जैकब वाडलेच ने 84.24 मीटर भाला फेंका और प्रतियोगिता को जीत लिया वही भारतीय खिलाडी नीरज चोपड़ा 83.80 मीटर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर रहे , फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर 83.74 मीटर भाला फेंक कर तीसरे स्थान पर रहे l
नीरज का सफर
नीरज चोपड़ा निश्चित रूप से Eugene Diamond League में दूसरे स्थान पर रहे लेकिन नीरज ने अनेकों प्रतियोगिता जीत कर भारत का नाम रोशन किया हैं हाल ही मे मई 2023 में दोहा में आयोजित दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंक कर प्रतियोगिता को जीत लिया था I जून में आयोजित लाजेन डायमंड लीग में 87.66 मीटर भाला फेंक कर नीरज चोपड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया l वही सितंबर 2022 में ज्यूरिक में ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने ज्यूरिक डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर भाला फेंका था l
यहाँ भी पढ़े :- sscexamination.com