Asian Games 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है भारतीय महिला खिलाडियों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत पदक जीत लिया है l पलक गुलिया ने स्वर्ण पदक जीता और ईशा सिंह ने रजत पदक जीता l
पलक को स्वर्ण
पलक गुलिया ने Asian Games 2023 के 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम ऊँचा कर दिया है I पलक का यह पहला इंटरनेशनल पदक हैं इसके लिए पलक ने 242.7 स्कोर किया है और स्वर्ण पदक हासिल कर लिया l
ईशा सिंह को रजत
भारतीय महिला खिलाड़ी ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक के लिए मुश्किल टक्कर दिया और रजत पदक जीता l ईशा का व्यक्तिगत स्कोर 239.7 था l
इसी जीत के साथ भारत के पास 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण और रजत दोनों पदक आ गये l
जाने :- Asian Games 2023 : T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक अब नेपाल के नाम
भारतीय खिलाड़ियों ने अबतक निशानेबाजी में 6 पदक के साथ कुल 16 पदक जीत चुके हैं l
10 मीटर एयर पिस्टल में पाकिस्तान की तलत किश्माला ने कांस्य पदक हासिल किया l
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com