देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतें आम जनता के पसीने छुड़ा रहा है, ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पार कर चुका है। जहां पेट्रोल 100 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है, वही गुरुवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में पेट्रोल 1 रूपये प्रति लीटर के दाम पर बिका 1 रुपए का पेट्रोल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। करीब 500 लोगों ने एक रुपए में 1 लीटर पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाया पेट्रोल 1 रूपये लीटर लेने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर हुई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा। आप सोच रहे होंगे कि महाराष्ट्र में 120 रूपये प्रति लीटर का पेट्रोल मालिक ने आखिर 1 रूपये प्रति लीटर की कीमत में क्यों बेचा? तो आपको बता दें पेट्रोलियम उत्पादके बढ़ती कीमतों का विरोध करने और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर एक रुपए में 1 लीटर पेट्रोल देने का पेट्रोल मालिक ने फैसला किया था। जिससे आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सके यें आयोजन डॉक्टर अंबेडकर स्टूडेंट एंड यूथ एंथर्स की ओर से किया गया था।
Maharashtra में क्यों बिका ₹1 प्रति लीटर पेट्रोल…?
संगठन के प्रदेश इकाई के नेता ने कहा कि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकता है तो सरकार को भी राहत देनी चाहिए। सरकारी तेल कंपनियों ने 15 अप्रैल यानी कि आज पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, कंपनियों ने लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। और ग्राहकों को बड़ी राहत दी है, आज भी दिल्ली मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपए 45 पैसे और डीजल 96 रूपये 67 पैसे प्रति लीटर है, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120 रूपये 51 पैसे और डीजल 104 रुपए 77 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 110 रुपए 83 पैसे और डीजल सौ रुपए 94 पैसे प्रति लीटर है, वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 115 रुपए 12 पैसे और डीजल 99 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।