आज की तारीख की सबसे बड़ी खबर यही है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में आज इजाफा नहीं किया बल्कि कटौती की है। जी हां सही सुना आपने केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने इसकी जानकारी दी है और बताया है. पेट्रोल पर चीनी उत्पाद शुल्क में 8 रूपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रूपये प्रति लीटर की कमी कर रहे है। इस कटौती से अब पेट्रोल की कीमत में 9.5 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रूपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। आपको बता दें कि बीते लंबे समय से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा देखने को मिला था, जिसके चलते आम आदमी की जेब ढीली हो रही थी।
पेट्रोल-डीजल के घटे दाम जानिए कितना हुआ सस्ता ?
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर जहाँ विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा था, तों वही सरकार की ओर से तमाम तरह के तर्क दिए जा रहे थे। लोग भी लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग कर रहे थे, यहां तक कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राज्यों के मुख्य मंत्रियों के साथ चर्चा में राज्य में लगने वाले बैट को घटाने का आग्रह किया था। खैर इन सब के बीच बड़ी खबर यही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए गए है।