दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब पंजाब वालों को भी आम आदमी पार्टी सरकार मुफ्त बिजली का तोहफा देने जा रही है। आम आदमी पार्टी की भगवंत मान अगुवाई वाली सरकार 16 अप्रैल को अपने गठन का एक महीना पूरा कर रही है, ऐसे में पंजाब सरकार प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली की चुनावी गारंटी को पूरा कर इसको तोफा देने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों का कहना पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में बंपर जीत के बाद अब प्रदेश की सरकार चुनावी गारंटी के एलानों को पूरा करने में जुट गई वैसे तो सरकार पहले दिन से ही जनता के हित में लगातार बड़े कदम उठा रही है, लेकिन प्रदेश की जनता के लिए सबसे बड़ी गारंटी मुक्त बिजली है। जिसको आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें चुनाव के दौरान जनता के बीच ऐलान किया था। अरविंद केजरीवाल ने चुनावों में वादा किया था, कि वो जनता को 300 यूनिट तक फ्री बिजली देंगे। अब बताया जा रहा है कि 16 अप्रैल से प्रदेश की जनता को पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त बिजली देने का तोहफा मिल सकता है।
पंजाब में CM मान कर सकते है, आज बड़ा ऐलान!
शनिवार को आप सरकार गठन का एक महीना पूरा हो रहा है, इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह इसका ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि फ्री बिजी देने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से जो सरकार फीडबैक दिया गया उसी पर अब सरकार अमल करेगी। भगवंत मान सरकार की ओर से लोगों से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने पर उसे 5 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा। वहीं पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सरकार को राय दी है, कि बिजली फ्री करने के वादों को गर्मी के मौसम में लागू करने के बजाए मानसून में लागू किया जाना चाहिए लेकिन पंजाब सरकार 73.39 लाख उपभोक्ताओं को किसी भी कीमत पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना चाहती है। इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम चरण जीत सिंह चन्नी नें भी मुक्त बिजली को लेकर भगवंत मान सरकार को सलाह दी थी, अब चरणजीत सिंह चन्नी नें तो सरकार को सलाह दे दी है, लेकिन देखना होगा कि शनिवार को भगवंत मान सरकार क्या फैसला लेती है।