विश्व आदिवासी दिवस

विश्व आदिवासी दिवस 

भारत समेत विश्व के बहुत से देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं जो रहन-सहन , खान-पान , रीति-रिवाज पहनावे आदि से भिन्न है l समाज के मुख्य धारा से अलग होने के कारण से आदिवासी लोग आज भी बहुत पिछड़े हुए हैं जबकि मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विश्व के बहुत से देश अपने यहां अलग-अलग कार्यक्रम चला रहे हैं l भारत में भी आदिवासी समुदाय के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं I

प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता हैं तथा 2023 में इसका थीम आत्मनिर्णय के लिए परिवर्तन के प्रेरक के रूप में आदिवासी युवा (Indigenous Youth as Agents of Change for Self-determination) हैं I 

विश्व आदिवासी दिवस

जाने कब  हैं Friendship Day

विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने का कारण 

विश्व के लगभग 90 देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं जो आज भी आधुनिकीकरण से दूर हैं तथा अपने संस्कृति तथा सम्मान के लिए संघर्ष कर रहे हैं l आदिवासी समुदाय का रंगभेद , नस्लभेद , उदारीकरण तथा अशिक्षित होने के कारण अपने अस्तित्व बचाना पड़ रहा हैं I

विश्व आदिवासी दिवस के दिन संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों की संस्था तथा विद्यालय द्वारा आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए सामुहिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं l

यहाँ भी पढ़े :- sscexamination.com 

आदिवासी दिवस का इतिहास 

पहली बार अमेरिका में 1994 में आदिवासी दिवस मनाया गया तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी पहली बार 1994 को विश्व आदिवासी वर्ष घोषित किया इसके बाद पूरे विश्व में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा l

1995 से 2004 को पहला विश्व दशक घोषित किया गया l इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2004 में ” ए डिसैड फाॅर एक्शन एंड डिग्निटी ” के थीम के साथ 2005 से 2015 को दूसरा आदिवासी विश्व दशक घोषित किया I

संयुक्त राष्ट्र के 23 दिसंबर 1994 के संकल्प 49/214 के द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया I

आदिवासी दिवस मनाए जाने में अमेरिकी आदिवासीयों का सर्वाधिक योगदान रहा क्युकी 12 अक्टूबर को अमेरिका में प्रत्येक वर्ष कोलंबस दिवस मनाया जाता हैं जबकि अमेरिकी आदिवासी इसका विरोध करते थे तथा आदिवासी दिवस मनाने का मांग करते थे l

1977 में जेनेवा में एक सम्मेलन में भी कोलंबस दिवस की जगह आदिवासी दिवस मनाए जाने की मांग हुई तथा 1989 में आदिवासीयों ने आदिवासी दिवस मनाना शुरू कर दिया l संयुक्त राष्ट्र ने आदिवासियो के अधिकारों के लिए विश्व कार्यदल का गठन किया l प्रथम बैठक 9 अगस्त 1980 को जेनेवा में हुआ इसी कारण 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित कर दिया गया l

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)