असमिया एक्ट्रेस किशोर दास का निधन हो गया है. किशोर दास पिछले 1 वर्ष से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। जिसके बाद आखिरकार उन्होंने 30 की उम्र में शनिवार 2 जुलाई कों उन्होंने दुनिया कों हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। किशोर दास की मौत से उनके परिवार व चाहने वालों कों बड़ा झटका लगा है।
