Assam floods Update
असम में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है ऐसे में जगह-जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। रेस्क्यू कर्मी लोगों को पानी के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। इन सबके बीच असम की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें बीजेपी विधायक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए जाते हैं लेकिन बीच में थोड़ा सा पानी होने की वजह से कहीं उनके जूते और पैंट ना भीग जाएं इसके लिए वह रेस्क्यू कर्मी की पीठ पर सवार हो जाते हैं तस्वीरों में दिख रहे बीजेपी विधायक शिबू मिश्रा है। जो बाढ़ के पानी से बचने के लिए कर्मचारी के पीठ पर सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
6 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित , 48 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
#WATCH | Assam: BJP MLA from Lumding Assembly, Sibu Misra was seen taking a piggyback ride to a boat, on the back of a flood rescue worker yesterday, May 18th. He was in Hojai to review the flood situation in the area. pic.twitter.com/Rq0mJ8msxt
— ANI (@ANI) May 19, 2022
Assam floods Update : ए एन आई (ANI) के रिपोर्ट के मुताबिक लुमडिंग विधानसभा के बीजेपी विधायक शिबू मिश्रा जब बाढ़ राहत जायजा लेने पहुंचे थे पानी से बचने के लिए वह बाढ़ राहत के लिए काम कर रहे एक कर्मचारी की पीठ पर सवार हो जाते हैं और उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि असम के 27 जिलों में छह लाख से ज्यादा लोग प्री मानसून बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट मे है इस दौरान 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बालों को देखते हुए 48 हजार से ज्यादा लोगों को 248 शिविरों में स्थानांतरित किया गया। ओजई और कछार सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं इन जिलों में एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत ओजई जिले में फंसे 2 हजार से अधिक लोगों को बचाया है। खबर में फ़िलहाल इतना ही।
यह भी पढ़े : Mizoram : मिजोरम में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही , अब तक 9 लोगों की मौत।