छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क़े परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए, इस मौके पर राज्य शिक्षा मंत्री के साथ बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। कक्षा 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30 प्रतिशत रहा जबकि 10वीं में 74.23 प्रतिशत छात्र पास हुए। छात्र अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट cgbs.nic.in पर जाकर मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं इस साल दसवीं में रायगढ़ की पटेल और सोनाली बाला नें 98.67 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया जबकि 12वीं में बालोद क़े रितेश कुमार साहू नें टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी ?
12वीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30 प्रतिशत रहा इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.03 प्रतिशत रहा है। बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी किए गए है. इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से लेकर 23 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वी बोर्ड परीक्षा 2 से लेकर 30 मार्च तक आयोजित हुई थी। जिन छात्रों ने (CGBSE) कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कम अंक हासिल किए हैं. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बोर्ड रिचेकिंग की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर सकता है. बोर्ड बाद में कंपार्टमेंट परीक्षा का भी आयोजन करेगा। जहां फेल हुए छात्रों को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया जाएगा।