बॉलीवुड के नंबर वन रैपर बादशाह ने कमाल कर दिया है सभी हीरो हीरोइन को पीछे छोड़ते हुए बादशाह ने वह कार खरीद डाली है जो अभी भी बड़े-बड़े स्टार्स के लिए सिर्फ एक सपना ही है। लैंबॉर्गिनी उरूस कार के मालिक बन गए हैं सपनों की इस कार को बादशाह ने दिल्ली से खरीद लिया है। दुनिया की फास्टेस्ट कार में लैंबॉर्गिनी उरूस कों खरीद कर बादशाह ने इतिहास रच दिया है। इस नई एसयूवी को न्यू नोटिस पेंट में तैयार किया गया है और तीन महीनों के भीतर बादशाह ने यह दूसरी लैंबॉर्गिनी उरूस कार खरीदी है।
लैंबॉर्गिनी उरूस कार की क्या है खासियत
इससे पहले उन्होंने सेकंड हैंड यही कार खरीदी थी लेकिन बादशाह को यह कार इतनी पसंद आई कि क्यों उन्होंने यह नई कार भी खरीद डाली। लैंबॉर्गिनी उरूस कंपनी की तरफ से भारतीय बाजारों में बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग कार है इस लग्जरी एसयूवी वह कंपनी ने साल 2018 में पहली बार लांच किया था। भारतीय बाजार में इस कार के करीब 200 यूनिट बेचे जा चुके हैं इस कार को खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं बादशाह की इस कार की कीमत 3:30 करोड़ रुपए इस कार में ट्विन टर्बो B-8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह कार महेश्वरी 3 सेकंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है आप समझ ही सकते हैं कि यह का बिल्कुल तूफान से बातें करती है। बादशाह कारों की बेहद शौकीन हैं उनके पास ऐसी ऐसी गाड़ियों का कलेक्शन है जो अभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इसके पास नहीं है बादशाह के पास रोल्स रॉयस से लेकर ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें पहले से ही है लेकिन आप वह लैंबॉर्गिनी उरूस के भी मालिक बन गए हैं।