Parliament Special Session
विषय सूची
Parliament Special Session का आयोजन 18 से 22 सितंबर तक हुआ , विशेष सत्र का पहला दिन 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन में हुआ लेकिन यह दिन पुराने संसद भवन के लिए अंतिम दिन रहा अंतिम दिन संसद के बीते 77 सालो की चर्चा की गई क्योंकि सत्र का दूसरा दिन 19 सितंबर से नए संसद भवन में होगा I
पुराने संसद भवन का निर्माण
पुराने संसद भवन का निर्माण कार्य 1921 ई. में प्रारंभ हुआ था इसका निर्माण ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बट बेकर ने पुराने संसद को 6 साल में बनाकर तैयार किया। नया संसद 18 जनवरी 1921 को बनकर तैयार हुआ था तब इसे काउंसिल हाउस के नाम से जानते थे l
1911 ई. में ब्रिटेन के सम्राट जार्ज पंचम और महारानी भारत दौरे पर आए उन्होंने ही 12 दिसंबर 1911 ई. को देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली बनाया और दिल्ली में संसद भवन , इंडिया गेट , नार्थ और साउथ ब्लॉग तथा राजपथ के निर्माण की जिम्मेदारी आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस को दिया l
ये भी जाने:- संसद के विशेष सत्र का एजेंडा किया जारी, ये 4 विधेयक किए जाएंगे पेश
पुराने संसद भवन का क्या होगा –
Parliament Special Session के दूसरे दिन का समस्त कार्य नई संसद भवन में होगा , तो पुराने संसद भवन का क्या होगा ? यह प्रश्न सभी के दिमाग में हैं लेकिन मार्च, 2021 में हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सभा में कहा था कि एक बार नया संसद भवन तैयार हो जाने के बाद पुरानी बिल्डिंग को रिपयेर कर इसे वैकल्पिक इस्तेमाल के लिए रखा जाएगा I
कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुराने संसद भवन को संग्राहलय में तब्दील कर दिया जाएगा I
पुराने संसद भवन में अब संसद का कोई कार्य नहीं होगा लेकिन पुराने संसद भवन का इतिहास सदैव भारतीयों के हृदय में जीवित रहेगा यह भवन 96 साल से भारतीयों की पहचान रही है l आजादी के पहले से आजादी के बाद तक इस भवन में सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के मध्य अनेकों बहस , हंगामे , भाषण , बिल , कानून और देश के पूर्व नेताओं के यादगार सदैव इस इमारत में रहेगी।
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com