Asian Games 2023 : T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक अब नेपाल के नाम.

Asian Games 2023 के मुकाबले में नेपाल बनाम मंगोलिया के मैच में T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक नेपाल के बल्लेबाजों ने मारा , नेपाली बल्लेबाजों ने मंगोलिया के खिलाड़ियों को जमकर रन बरसाया । T20 मैच में नेपाल के खिलाड़ियों 314 रन बनाकर मंगोलिया को 315 रन का लक्ष्य दिया l

T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक का रिकार्ड

एशियन गेम्स 2023 के नेपाल बनाम मंगोलिया के मैच में कई पुराने रिकार्ड टूटे और कई नई रिकार्ड बने जिसमें T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक का रिकॉर्ड भी शामिल हैं l इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने मात्र 34 गेंद में शतक मार दिया और भारतीय बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के 35 गेंदों में मारे गए शतक का रिकार्ड तोड़ करना T20 का सबसे तेज शतक बनाया l कुशल मल्ला ने 50 गेंद में 137 रन की जबरदस्त पारी खेली जिसमें मल्ला ने 8 चौका और 12 छक्के मारे।

T20 का सबसे तेज शतक और अर्धशतक

इससे पहले डेविड मिलर , सुदेश विक्रमशेखरा और रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था l

नेपाल बनाम मंगोलिया के इसी मैच में भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकार्ड भी टूट गया , नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने मात्र 9 गेंद में अर्धशतक मार दिया और सबसे कम गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया l दीपेन्द्र सिंह ने 10 गेंदों में 52 रन की पारी खेली l

युवराज सिंह ने 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था l

यहां भी पढ़े :- sscexamination.com

ये भी जाने:- Asian Games 2023 : 4 दशक बाद भारत को घुड़सवारी में गोल्ड

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)