महंगाई की थपेड़ों से परेशान आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। खबर यह है कि केंद्र सरकार ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कुछ ऐसे बड़े और राहत भरे ऐलान किए हैं, जिससे आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। सरकार ने ऐलान किया है, की रसोई गैस सिलेंडरों पर अब 200 रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी। यानी अब आपकी जेब पर रसोई गैस खर्चे में से 200 रूपये का बोझ कम हो जाएगा। आपको बता दें कि यह सब्सिडी प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगी, लेकिन यह सब्सिडी साल के 12 सिलेंडरों पर ही दी जाएगी। यानी एक छोटा परिवार आसानी से इसका लाभ उठा सकता है, इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाने का ऐलान किया है।
200 रूपये की मिलेगी सब्सिडी
इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी एक ट्वीट में लिखा है कि इस साल प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 200 रूपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी, इससे सालाना करीब 61 सौ करोड़ रुपए राजस्व प्रभावित होगा। आपको बता दें देश में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडरों की बेहद ऊंची कीमत को कम करने की दिशा में यह सरकार का बहुत राहत भरा ऐलान है। इससे आम आदमी को बहुत हद तक राहत मिलेगी, हालांकि इससे सरकार की राजस्व में कुछ घाटा जरूर होगा लेकिन महंगाई के थपेड़े झेल रहे आम लोगों के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। केंद्र सरकार के इस कदम से डीजल 7 रूपये जबकि पेट्रोल 9.5 रुपए तक सस्ता हो सकता है।