Sonali Phogat Murder Case की गुत्थी अब भी अनसुलझी, सामने आया Gurugram कनेक्शन |

बीजेपी नेता और रियलिटी शो बिग बॉस 14 रही सोनाली फोगाट के मौत की गुठी अब तक सुलझ नहीं पाई है। हर दिन सोनाली फोगाट मर्डर केस से जुड़े नए सवाल सामने आते रहते हैं इसी कड़ी में तकरीबन 110 करोड की संपत्ति की मालकिन सोनाली के फार्म हाउस में लगा महंगा फर्नीचर और महंगी गाड़ियां उनकी मौत के बाद से गायब है। राजगढ़ रोड बाईपास के बीच गांव दिन रूम में जमीन की कीमत करीब सात से आठ करोड़ रुपए प्रति एकड़ है यहां करीब 96 करोड़ रूपये की जमीन के अलावा सोनाली के रिजॉर्ट की कीमत करीब 6 करोड़ बताई गई है। इसके अलावा संतनगर में करीब तीन करोड़ का आवास और दुकानें हैं सोनाली फोगाट के पास स्कॉर्पियो सहित गाड़ियां थी जो अब गायब हैं। ये गाड़ियां कब और कैसे गायब हुई कोई नहीं जानता।

पीए सुधीर सांगवान ने पुलिस पूछताछ में कबूली थी ड्रग्स देने की बात

इस मामले की जांच कर रही गोवा पुलिस ने पिए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर होने का दावा किया था। गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर सुधीर की पैनी नजर थी वह कीमत पर सोनालिका एक फार्म हाउस 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। जिसके एवज में वह मात्र 60 हजार रूपये हर साल देकर यह डील पक्की करना चाहता था साथ ही यह भी सवाल उठ रहे हैं कि सोनाली फोगाट को पिए सुधीर सांगवान हिसार से गुरुग्राम क्यों शिफ्ट कर आना चाहता था। गुरुग्राम के सेक्टर 102 के गुड़गांव ग्रीन्स में सुधीर सांगवान ने एक फ्लैट किराए पर ले रखा है 22 अगस्त को सोनाली और सुधीर गुरुग्राम के इस फ्लैट से गोवा जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे। सुधीर ने किराए पर लिए इस फ्लैट के रेंट एग्रीमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहने की बात कही थी और पत्नी के नाम पर सोनाली फोगाट का नाम लिखवाया था। अब तक इस मामले में हुए जांच पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं पिए सुधीर सांगवान सोनाली कों ड्रग्स देने की बात भी कबूली थी।

हिरास आई गोवा पुलिस ने यहां 4 दिन तक छानबीन की है

वहीं इस केस में गोवा पुलिस जांच के लिए हिसार पहुंची थी सोनाली केस की जांच के लिए हिसार आई गोवा पुलिस ने यहां 4 दिन तक छानबीन की। सोनाली के संत नगर आवास में दो बार गोवा पुलिस ने छानबीन की। इस छानबीन में पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की टीम डायरी लगी है परिवार के सदस्यों के मुताबिक इन दिनों में सिर्फ सोनाली फोगाट के भाषण पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा है। गोवा पुलिस टीम को सील करने के अलावा इन दिनों को भी अपने साथ ले गई है।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)