वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप
विषय सूची
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप के 19 वें संस्करण का आयोजन हंगरी के राजधानी बुडापेस्ट में 19 अगस्त शनिवार को प्रारंभ हुआ जो रविवार 27 अगस्त तक चला l इस प्रतियोगिता में भारत के कुल 23 पुरुष एथलीट तथा 4 महिला एथलीट ने हिस्सा लिया l
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने , 88.17 मीटर का थ्रो करके नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए पहला और एकमात्र पदक जीता l इससे पहले नीरज चोपड़ा ने ही सिल्वर मेडल तथा अंजू बाबी जार्ज ने कांस्य पदक जीता था l
इसी प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता जबकि पाकिस्तान के नदीम ने सिल्वर मेडल तथा चेक रिपब्लिक के याक़ूब ने ब्रॉन्ज मेडल जीता I
Men’s Asian Champions Trophy 2023
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियंशिप में भारत के एथलीट
पुरुष
प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) , अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप) , एल्डोज पॉल (ट्रिपल जंप) , नीरज चोपड़ा (भाला फेंक) , डीपी मनु (भाला फेंक) , किशोर जेना (भाला फेंक) , आकाशदीप सिंह (20 किमी रेस वॉक) , विकास सिंह (20 किमी रेस वॉक) , परमजीत सिंह बिष्ट (20 किमी रेस वॉक) , राम बाबू (35 किमी रेस वॉक) , अमोज जैकब (4×400 मीटर रिले) , मोहम्मद अजमल (4×400 मीटर रिले) , मोहम्मद अनस (4×400 मीटर रिले) , राजेश रमेश ( 4×400 मीटर रिले) , अरुल राजलिंगम (4×400 मीटर रिले) , मिजो चाको कुरियन (4×400 मीटर रिले) , कृष्ण कुमार (800 मीटर) , अजय कुमार सरोज (1500) , संतोष कुमार टी (400 मीटर हर्डल्स) , अविनाश साबले (3000मीटर स्टीपलचेज) , सर्वेश अनिल कुशारे (हाई जंप) , जेस्विन एल्ड्रिन (लॉन्ग जंप) , मुरली श्रीशंकर (लॉन्ग जंप)
महिला
ज्योति याराजी (100मीटर हर्डल्स) , पारुल चौधरी (3000m स्टीपलचेज) , शैली सिंह (लॉन्ग जंप) , अन्नू रानी (भाला फेंक)
प्वाइंट टेबल में 1 मात्र गोल्ड मेडल के साथ भारत 18 वे स्थान पर रहा जबकि अमेरिका शीर्ष पर रहा l
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com