Ujjain Rape Case : मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का सामने आते ही उज्जैन पुलिस हरकत में आ गई प्रारंभिक रिपोर्ट की माने तो पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया था लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सामुहिक दुष्कर्म का नहीं हैं , उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा का कहना है कि पीड़िता महाकाल थाना क्षेत्र में अचेत अवस्था में मिली हालत गंभीर होने पर पुलिस कर्मचारियों ने ही रक्त देकर पीड़िता को इंदौर रिफर कर दिया है I
उज्जैन के महाकाल थाने के टी आई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेने की बात कही है I इस Ujjain Rape Case को अजय वर्मा ही इनवेस्टिगेट कर रहे हैं I
Ujjain Rape Case के आरोपी गिरफ्तार
Ujjain Rape Case में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं मुख्य आरोपी भरत सोनी उज्जैन का रहने वाला हैं और ऑटोरिक्शा चालक हैं I गुरुवार को पुलिस के गिरफ्त से फरार होने के प्रयास में आरोपों भरत घायल भी हो गया l
इस घटना की वास्तविक विडियो और फोटो इन्टरनेट पर हैं लेकिन तस्वीर विचलित करने वाली है इसलिए मैं उसका उपयोग नहीं कर सकता l
पुलिस ने Ujjain Rape Case के दोनों आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है मुख्य आरोपी भरत सोनी पर 376 और POCSO के तहत केस दर्ज हुआ तो दूसरे आरोपी राकेश मालवीय पर साक्ष्य छिपाने के आरोप में केस दर्ज हुआ हैं l
जाने :- Parliament Special Session
पीड़िता
पीड़ित बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है प्रारंभिक जांच में पीड़िता को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का माना जा रहा था I पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया की पीड़िता के गुमशुदगी का रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज हुआ है I पीड़िता अपने दादा और भाई के साथ सतना के ही एक गाँव में रहती थीं l
25 सितंबर को पीड़ित बच्ची महाकाल थाने के डांडी आश्रम के पास मिली , पीड़िता के कपड़े फटे हुए थे और कपड़ों पर खून लगे हुए थे l सावराखेडी सिंहस्थ वाईपास की कालोनी में कई घंटे भटकती रही।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की मासूम के साथ अपराध करने वाले आरोपी को कड़ी सजा होगी l
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com
1 thought on “Ujjain Rape Case : नाबालिक के साथ दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार”