Honey Singh के फैंस का लंबा इंतजार 15 अक्टूबर को KALAASTAR SONG के रिलीज से खत्म हो गया , गाने के टेलर को देखने के बाद YO Yo के फैंस को बस KALAASTAR के रिलीज का इंतजार था I KALAASTAR SONG से Honey Singh 3.0 ने 9 साल बाद कमबैक किया है l
Honey Singh
Honey Singh आज के दौर में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं , म्यूजिक इंडस्ट्री में Honey Singh का एक दौर था जब Honey Singh ने हिट गानों की भरमार लगाई थी , Honey Singh ने बॉलीवुड के बड़े बड़े अभिनेता , अभिनेत्री के साथ काम किए लेकिन Honey Singh के पिछले कुछ सालों में तबीयत खराब होने के कारण अच्छे नहीं रहे l
15 अक्टूबर को Yo Yo का नया गाना KALAASTAR रिलीज हुआ जिसे Honey Singh 3.0 कमबैक भी कहा जा रहा हैं l
Read Also :- Eastern and Western coast of India
KALAASTAR SONG
KALAASTAR , Honey Singh के 2014 में आए देसी कलाकार एल्बम का अगला हिस्सा है , जिसे 9 साल बाद 15 अक्टूबर को रिलीज किया गया l रिलीज होने के कुछ मिनट के बाद ही गाने ने 1 मिलियन व्यू हो गए और मात्र 13 घंटे में 27 मिलियन व्यू हैं I
गाने में हनी सिंह के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं और दोनों की जोड़ी कलाम की लग रही हैं I
जाने :- उत्तर प्रदेश का सामान्य परिचय
Read this topic a href=Eastern and Western coast of India