Israel Palestine War
विषय सूची
Israel Palestine War का मुख्य कारण धर्म हैं इस्राइल चारों तरफ से इस्लामी देशों से घिरा हुआ एक यहूदी देश हैं। इस्राइल अनेकों कारणों से सभी इस्लामिक देशों से विवाद में रहता हैं I 7 अक्टूबर की सुबह फिलिस्तीन के इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास ने इस्राइल पर 5 हजार राकेट से हमला कर दिया तथा हमास के आतंकियों ने इस्राइल पर घुसपैठ कर लिया और इस्राइल पर हमला कर दिया l
Israel Palestine War का कारण
Israel Palestine War की खबर अक्सर मीडिया में आती रहती हैं इसके पहले 2021 में दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ था l Israel Palestine War की शुरुआत इस्राइल की स्थापना से शुरू होता हैं I
इस्राइल में इस्लाम , ईसाई तथा यहूदियों का पवित्र स्थल है इस्राइल के यरूशलम शहर में तीनों धर्मों के पवित्र स्थान है I
यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद स्थित है जिसे इस्लाम धर्म में मक्का तथा मदीना के बाद तीसरा सबसे पवित्र मस्जिद माना जाता है l
ईसाई धर्म का मानना हैं कि ईसा मसीह को यरुशलम में ही सुली पर लटकाया गया था तथा ईसा मसीह पुनः यही अवतरित हुए थे l
यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल ‘ डोम ऑफ द रोक ‘ भी यरूशलम में ही स्थित हैं l
इस्राइल की स्थापना
दूसरे विश्व युद्ध के समाप्ति के बाद यहूदियों के निवास के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 14 मई 1948 को इस्राइल नाम के देश के निर्माण की घोषणा की वर्तमान इस्राइल में उस समय इस्लाम धर्म की संख्या अधिक थी इसीलिए आज भी कुछ इस्लामिक देश इस्राइल को देश नहीं मानते l साल 1967 में 5 इस्लामी देशों ने एक साथ इस्राइल पर हमला कर दिया इस्राइल ने सभी देशों को एक साथ हरा दिया इसे ‘ 6 DAY WAR ‘ के नाम से जानते हैं l इस युद्ध के बाद इस्राइल ने गाजा पट्टी , पूर्वी यरूशलम , सिनाई प्रायद्वीप , पश्चिमी तट और गोलाना की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया l
READ ALSO :- CURRENT AFFAIRS OF SEPTEMBER 2023
हमास क्या है ?
हमास , फिलिस्तीन में स्थित एक इस्लामिक चरमपंथी संगठन हैं इसकी स्थापना 1987 इसवी में शेख अहम यासीन ने किया था l हमास का उद्देश्य इस्राइल के स्थान पर एक इस्लामिक देश की स्थापना करना है I
Israel Palestine War Live Update
Israel Palestine War में इस्राइल की सेना ने आपरेशन आइरन शार्ड्रस शुरू कर दिया है तथा लगातार हमास के हमले का जवाब दे रहे हैं I
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा “इजरायल युद्ध में है , हम यह युद्ध नहीं चाहते थे इसे सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया , हालांकि इजराइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया , लेकिन इजराइल इसे खत्म करेगा एक समय यहूदी लोग राज्यविहीन थे , रक्षाहीन थे , लेकिन अब और नहीं हमास समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उन्होंने ऐतिहासिक गलती की है I हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जो उन्हें और इजरायल के अन्य दुश्मनों को आने वाले दशकों तक याद रहेगी।”
इसे भी पढ़े :-Asian Games 2023 – Javelin Throw में भारत ने जीता स्वर्ण और रजत पदक
1 thought on “Israel Palestine War : जाने विवाद का कारण तथा अपडेट”