Asian Games 2023
विषय सूची
Asian Games 2023 का आयोजन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा I एशियाई खेल में 19 सितंबर से ही क्रिकेट , फुटबाल , वालीबॉल और बीच वालीबॉल की प्रतियोगिता प्रारंभ हो चुकी है जबकि आधिकारिक उद्घाटन 23 सितंबर को होगा , Asian Games का आयोजन 2022 में ही होगा लेकिन चाइना में हुए कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था l
भारतीय खिलाड़ी
19 वे Asian Games 2023 में कुल 61 खेल होंगे जिसमें भारतीय खिलाड़ी 41 खेलों में हिस्सा लेंगे। भारत के कुल 655 सदस्य हिस्सा लेंगे।
जाने :- Eugene Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फेंका 83.80 मीटर भाला , दुसरे स्थान पर रहे l
क्रिकेट टीम
पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार Asian Games 2023 में हिस्सा लेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों की शुरुआत 21 सितम्बर से होगा और फाइनल 25 सितंबर को होगा I वही Asian Games में पुरुष क्रिकेट टीम की खेलों का शुरुआत 27 सितंबर से प्रारंभ होगा और फाइनल 7 अक्टूबर को खेला जाएगा I
एशियाई खेल में एथलेटिक्स की प्रतियोगिता 19 सितंबर से प्रारंभ होगा और 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा l पुरुषों के भाला फेंक का फाइनल 4 अक्टूबर को होगा भारतीय स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर रहेगी।
पढ़े :- भारत के पड़ोसी देश
ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी
हांगझोऊ में हो रहे प्रतियोगिता में कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे जो ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं जो पी.वी सिंधु , लवलीना बोरगोहेन , मीराबाई चानू , बजरंग पुनिया और भारतीय हॉकी टीम ऑलंपिक में पदक जीत चुके हैं l
Asian Games 2018
भारत के जकार्ता में हुए एशियाई गेम 2018 में कुल 570 खिलाड़ी भेजे थे जिसमें 16 स्वर्ण पदक के साथ कुल 70 पदक जीता गया था l
यहाँ भी पढ़े :- sscexamination.com
1 thought on “Asian Games 2023 : भारत के एथलीट होंगे शामिल।”