की फेमस एक्टर छवी मित्तल की तस्वीर आपका कलेजा चीर कर रख देगी। यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि एक गवाह है उस मौत के मंजर का जिसका छवि ने डटकर सामना किया है। यें पीठ पर लगा लंबा गहरा निशान यह बताने को काफी है की छवि के शरीर में कैंसर किस तरह से अपने पैर पसार रहा था। छवि की इस तस्वीर को देखकर लोगों की जुबान फस कर रह गई है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कैसे छवि नें इस दर्द को सहन किया होगा। छवि नें अपनी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया है कि जब उन्होंने हिम्मत करके इस निशान को दिखाया तो कई लोग थे जो इसे देखकर डर गए थे।
दिल कमजोर हों तों मत देखना
छवि नें लिखा:- निसान के शरीर पर तो देख सकते हैं. लेकिन उसकी आत्मा पर नहीं देख सकते। कल जब मैंने हिम्मत करके इस निशान कों फॉलोन्ट किया तो कई लोग थे जो से देखकर डर गए। मैं कहती हूं कि अगर आपको सिर्फ देखकर डर लगता है तो सोचिए हम मुझे कैसा लगता होगा. जिसे यह निशान मिला है। कुछ लोगों ने मुझसे यह भी पूछा कि क्या मैं यह निशान लेजर से हटवाऊंगी मैंने कहा कभी नहीं। ब्रस्ट कैंसिल से गुजर रही छवि की यह तस्वीर उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो जिंदगी की अहमियत को कम आकते हैं। छवि के शरीर को यहां वहां से फार दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी उनमें जिंदगी जीने का जज्बा है। शरीर में कैंसर निकल जाने के बाद छवि की असली जंग शुरू हो चुकी है। जो उन्हें सालों तक खुद को बचाकर लड़नी है। कैंसर से जंग लड़ रही छवि ने जिंदगी जीना नहीं छोड़ा वह शूटिंग कर रही हैं घूम रही है. पार्टी में जा रही है। जिस बीमारी का नाम सुनकर लोगों की रूह कांप जाती है उससे छवि तरह से लड़ रही हैं वह अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल है।