सड़क पर बेबी बंप दिखाना सोनम कपूर को बहुत महंगा पड़ गया है. सोनम इन दिनों अपनीअपनी प्रेगनेंसी की वजह से लाइमलाइट में है। वह जल्द ही बच्चों को जन्म देने वाली हैं सोनम फिलहाल इस वक्त लंदन में अपने पति के साथ हैं। हाल ही में सोनम अपनी बहन रिया और उनके पति के साथ एक रेस्टोरेंट में खाने के लिए पहुंची थी। यहां उन्होंने ऐसे कपड़े पहने थे जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था, सोनम की बहन रिया ने उनकी है तस्वीर शेयर की ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और इसके बाद इसमें सोनम का ऐसा पहनावा देखकर कई लोग भड़क गए।
सड़क पर बेबी बंप दिखाकर घूमी सोनम कपूर
कई लोगों ने सोनम कपूर को कड़ी फटकार लगा डाली एक यूज़र ने इसमें सोनम कपूर पर कमेंट करते हो लिखा :- अगली पिक लुक्स फनी, अगले ने लिखा :- दोनों बहनों की बेशर्मी चरम पर है। एक और बोला डिस्कसिंग, तो अगले ने लिखा :- वल्गैरिटी, इसके अलावा एक और ने लिखा यह क्या साबित करने की कोशिश कर रही है कि वह दुनिया में केवल अकेली है जो इस बच्चे को सहन कर रही है। वहीं एक और ने लिखा :- शर्मनाक एक्सपोजर अपना सम्मान कभी ना खोये इसके अलावा कई और लोगों ने भी सोनम की तस्वीर पर ऐसे ही कमेंट किये।