आईपीएल 2023 का आज 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा , लखनऊ के नवाब जहां अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत कर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हार कर आ रही है। मुकाबला आज शाम 7:30 बजे बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
जानिए कैसा है पिछली 7 पारियों में आरसीबी के ख़िलाफ केंएल राहुल का प्रदर्शन
लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कें खिलाफ काफ़ी शानदार है। केएल राहुल ज़ब भी बैंगलोर के खिलाफ खेलते हैं , उनका बल्ला जमकर हल्ला बोलता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लास्ट केएल राहुल की लास्ट 7 पारियों की बात करें तो केएल राहुल ने इन 7 पारियों में 27 गेंद में 42 रन , 69 गेंदे नाबाद 132 रन , 49 गेंद में नाबाद 61 रन , 57 गेंद में नाबाद 91 रन , 35 गेंद में 39 रन , 24 गेंद 30 रन , 58 गेंदे 79 रन। केंएल राहुल ने टोटल पिछली 7 पारियों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 474 रन बनाए हैं। आज एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ किया राहुल के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
आज इस प्रकार हों सकती LSG vs RCB की टीमें
लखनऊ सुपरजाइंट्स Possible Playing 11: केएल राहुल (C) , काइल मेयर्स , निकोलस पूरन (WK) , मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा , कुणाल पांड्या , आयुष बडोनी , रवि विश्नोई , मार्क वुड , अमित मिश्रा और आवेश खान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Possible Playing 11: विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस (C) , माइकल ब्रेसवेल , ग्लेन मैक्सवेल , शहबाज अहमद , दिनेश कार्तिक (WK) , हर्षल पटेल , करन शर्मा , आकाशदीप सिंह , डेविड विली और मोहम्मद सिराज।
पिच रिपोर्ट: बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी , हालांकि की शुरुआत में थोड़ी बहुत मदद गेंदबाजों को मिल सकती है। हर बार की तरह यहां पर आज भी हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है , टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगें।