रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के आईपीएल 2021 का सीजन शानदार रहा। उन्होंने आईपीएल के 14वे सीजन में शानदार खेल दिखाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है। हर्षल पटेल के पास फिलहाल पर्पल कैप है, मौजूदा सीजन में हर्षल पटेल अब तक 26 विकेट ले चुके हैं। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलें गए मैच में हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए जिसके बाद हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए आईपीएल के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हर्षल पटेल आईपीएल की किसी एक सीजन में रॉयल चैलेंज बेंगलोर के ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
हर्षल पटेल ने चहल को पछाड़ा?
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड यूज़वेंद्र चहल के नाम था। 2015 में आईपीएल का 14वा सीजन खेला गया था। तब यूज़वेंद्र चहल ने 23 विकेट हासिल किए थे। लेकिन हर्षल पटेल उनसे काफ़ी आगे निकल गए है, हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हैट्रिक लेने वाले तीसरे की गेंदबाज बन गए है। बता दें हर्षल पटेल अब तक आईपीएल 2021 के सीजन में अब तक एक बार 5 विकेट एक बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके है। उनका बोलिंग स्ट्राइक रेट 9 का यानी हर्षल पटेल हर 9वी गेंद पर विकेट लेते है। हर्षल पटेल के नाम इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। बता दे आईपीएल के इतिहास में ड्वेन ब्रावो ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए है। हर्षल पटेल इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके है, हर्षल पटेल के पास मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 26 विकेट है।