आईपीएल 2023 का आज 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है , मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी के बल्लेबाजों ने बोला हल्ला बनाए 212 रन
विषय सूची
केंएल राहुल के इस फैसले को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने गलत साबित किया और दोनों सें पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 96 रन जोडे। इस दौरान विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली हालांकि विराट कोहली अमित मिश्रा की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हो गये।
The Big Show की बेमिसाल पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नें कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 203:47 की स्ट्राइक रेट के साथ 59 रनों की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 बेमिसाल छक्के देखने को मिले। इसके अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसिस नें भी आक्रामक अंदाज में 46 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए है।
213 के रन चेस में लखनऊ का क्या है हाल
लखनऊ की ओर से मार्क वुड और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला है। खबर लिखे जाने तक लखनऊ का स्कोर 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन है। निकोलस पूरन 10 और आयुष बडोनी 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। आरसीबी की ओर से बेन पार्नेल और सिराज को 2-2 विकेट मिले हैं इसके अलावा करन शर्मा ने एक विकेट झटका है।