करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अनुष्का दांडेकर बिन ब्याही मां बन गई हैं। अनुष्का ने खुद अपने फैंस को इस बात की खुश खबरी दी है उन्होंने एक प्यारी सी बेबी गर्ल के साथ बहुत सारी फोटो शेयर की है। इंडस्ट्री के उनके दोस्त और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं इस बेबी के साथ फोटो शेयर करते हुए अनुषा ने लिखा है आखिर कार मेरे पास एक नन्ही मेहमान है। जिसे मैं अपना कह सकती हूं आप सभी से मैं इनका परिचय कराना चाहती हूं यह मेरे लिए एक एंजेल हैं। मेरी बेटी सहारा मेरी जिंदगी का प्यार मेरी मास्टर और गैंगस्टर जिसे मैं अकेली देखूंगी बिगाड़ेगी और हमेशा से प्रोटेक्ट करके रखूंगी हमेशा हमेशा आई लव यू बेबी गर्ल तुम्हारी गॉड मम्मी।
बिन ब्याही मां बनी अनुष्का दांडेकर !
40 साल के अनुसार का कुछ महीनों पहले ही करण कुंद्रा के साथ ब्रेकअप हो गया था ब्रेकअप के बाद करण कुंद्रा ने तेजस्वी का हाथ थाम लिया अनुषा नहीं अकेले ही जिंदगी बिताना बेहतर समझा अनुषा फरहान अख्तर की पत्नी शिवानी दांडेकर की सगी बहन है। इस बच्ची को गोद लेकर अनुषा बेहद खुश हैं अनुषा अब इसे अकेले ही मां और बाप दोनों का प्यार देंगे फिलहाल हमारी तरफ से अनुषा को बहुत-बहुत बधाई।