11:06 राहुल चहर नें कप्तान दासुन शनाका क़ो पहली ही गेंद पर किया आउट 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका के कप्तान श्रीलंका का स्कोर 34 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन है। अविष्का फर्नांडो 74 और रमेश मेंडिस 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
194 रनो पर गिरा श्रीलंका का चौथा विकेट हार्दिक पांड्या नें चरित असलंका क़ो किया आउट असलंका नें 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
10:21 चेतन सकारिया क़ो मिला मैच का दूसरा विकेट धनंजय डिसिल्वा क़ो किया आउट धनंजय डिसिल्वा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका का स्कोर 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन है। अविष्का फर्नांडो 62 और चरित असलंका 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
चेतन सकारिया क़ो मिला पहला इंटरनेशनल विकेट सकारिया नें भानुका राजपक्षे आउट किया। राजपक्षे नें 56 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
09:59 अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे के बीच शतकीय साझेदारी अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे की पारी के दम पर श्रीलंका मजबूत स्थिति में श्रीलंका का स्कोर 22 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. फर्नांडो 57 और राजपक्षे 59 रन बनाकर खेल रहे है।
09:30 अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे क़े बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। दूसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर जोड़े 58 गेंदों पर 57 रनो की श्रीलंका का स्कोर 15 ओवरों 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन है। फर्नांडो 46 और राजपक्षे 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:50 मिनोद भानुका 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे श्रीलंका का स्कोर 6 ओवरों में विकेट के नुकसान पर 35 रन है। अविष्का फर्नांडो 21 और भानुका राजपक्षे 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
अच्छे शुरूवात क़े बाद बिखरी टीम इंडिया दुश्मन्था चमीरा नें एक ही ओवर में लिए 2 विकेट पहले राहुल चहर 13 और नवदीप सैनी 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत नें 41.1ओवरों में 10 विकेट खोकर बनाए 225 रन
अकिला दनंजय की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज पहले नीतीश राणा और अब कृष्णप्पा गौथम क़ो भेजा पवेलियन जहा नीतीश राणा 7 तो वही कृष्णप्पा गौथम 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे अकिला दनंजय क़ो मिला आज के मैच का तीसरा विकेट। भारत का स्कोर 34 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन है। नवदीप सैनी 2 और राहुल चहर 2 रन बनाकर खेल रहे है।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसा भारत पर शिकंजा सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाकर अकिला दनंजय का शिकार बने SKY नें 37 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से बनाए 40 रन
प्रवीण जयविक्रमा क़ो मिला मैच का तीसरा विकेट हार्दिक पांड्या क़ो बनाया अपना तीसरा शिकार पांड्या नें 17 गेंदों पर 3 चौके की मदद से बनाए 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे भारत का स्कोर 28.3 ओवरों में 5 विकेट क़े नुकसान पर रन है। सूर्यकुमार यादव 38 और नितीश राणा 4 रन बनाकर खेल रहे है।
प्रवीण जयविक्रमा क़ो मिला मैच का दूसरा विकेट मनीष पांडे नें अपनी पारी में 19 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 24.4 ओवरों में 4 विकेट क़े नुकसान पर 157 रन है।
05:30 बारिश रूक चुकी है मैदान में कवर्स हटाया जा रहा है, ग्राउंड स्टाफ अपना काम करते हुए नजर आ रहे है। अब से कुछ देर में मुकबला शुरू
05:20 3 विकेट क़े नुकसान पर 147 रन मनीष पांडे 10 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
04:37 संजू सैमसंग नें 46 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर प्रवीण जयविक्रमा क़े शिकार बने। अविष्का फर्नांडो नें पकड़ा कैच भारत का स्कोर 21 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन है। मनीष पांडे 9 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे है।
04:20 कप्तान दासुन शनाका नें पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ क़ो किया आउट पृथ्वी शॉ नें अपनी पारी में 49 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 17 ओवरों में 2 विकेट क़े नुकसान पर 110 रन है. संजू सैमसंग 41 और मनीष पांडे 0 रन बनाकर खेल रहे है।
04:09 पृथ्वी शॉ 45 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसंग 34 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 15 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
03:56 भारत का पहला विकेट गिरा कप्तान धवन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे
विषय सूची
धवन नें 11 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाकर दुश्मन्था चमीरा क़े शिकार बने। भारत का स्कोर 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान 71 है। ) पृथ्वी शॉ 30 और संजु सैमसन 22 रन बनाकर खेल रहे है।
भारत:
शिखर धवन (कप्तान ) पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, संजु सैमसन (WK), हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, राहुल चहर, कृष्णप्पा गौथम।
श्री लंका:
अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुश्मन्था चमीरा, अकिला दनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।
INDIA vs SRILANKA 3rd ODI 2021:
भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। भारतीय टीम यहां कई युवा खिलाड़ियों के साथ पहुंची है, क्योंकि ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मौजूद है। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि श्रीलंका टीम वनडे सीरीज में भारत को कुछ टक्कर देगी लेकिन भारत ने लगातार दो वनडे मैचों में जीत कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। और अब शिखर धवन की अगुवाई वाली युवा टीम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने उतरेगी। टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे वनडे में एक रोमांचक मुकाबला हुआ एक ऐसा मैच जिसे शायद ही फैंस कभी भूल पाएंगे श्रीलंका ने उस मैच में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए थे लेकिन जवाब देने उतरी भारतीय टीम 183 के अंदर अपने 7 विकेट गवां चुकी थी। अनिश्चित लग रही हार को जीत में बदलने का काम किया दीपक चहर और उनका साथ देने वाले उपकप्तान भुनेश्वर कुमार ने दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रन जोड़े और भारत को 3 विकेट से जीत दिला दी। कोलंबो के आर प्रेमदास क़े पिच पर नजर दौड़ाई जाए तू यह गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए भी काफी अच्छी है। मैच शुरू होने के बाद यहां गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी और बल्लेबाजी कुछ देर के लिए मुश्किल हो सकती है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे वैसे पिच धीमी हो जाने की वजह से बल्लेबाजी करना आसान होगा। मौसम की बात करें तो पहले और दूसरे मुकाबले में तूफान के साथ-साथ बारिश का भी अनुमान था लेकिन खेल बिना किसी बाधा के आसानी से पूरा हुआ। शुक्रवार को बारिश की आशंका नहीं मगर मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
कब: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021, 15:00 IST
कहा : R Premadasa Stadium, Colombo
टीमें :
भारत :
शिखर धवन ( कप्तान ), पृथ्वी शॉ , देवदत्त पादिक्कल मनीष पांडेय , सूर्य कुमार यादव , ईशान किशन (WK), क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार ,कुलदीप यादव, चेतन शकारिया और यजुवेंद्र चहल।
श्री लंका:
अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुश्मन्था चमीरा, अकिला दनंजय, प्रवीण जयविक्रमा।