Tokyo olympics 2020 : Weightlifting में मीराबाई चानू को मिला रजत पदक ।

Tokyo Olympics 2020 में भारत का खता खुला ।

Mirabai  Chanu
Mirabai Chanu

Weightlifting में मीराबाई चानू नें टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत का खाता खोल दिया है। चानू नें महिलाओं की 49 Kg Weightlifting का सिल्वर मेडल अपने नाम किया, गोल्ड मेडल पर चाइना की जीहोई होउ नें अपना कब्जा जमाया। भारत की 26 साल की मीराबाई चानू नें , इस Weightlifting में 49 किलो कैटेगरी के इवेंट में 87 किलो का वजन उठाया जिसके बाद उन्होंने 115 किलो उठकर मेडल के लिए अपना नाम पक्का कर लिया। मीराबाई नें इस पुरे इवेंट में कुल 202 Kg वजन उठाया ओलंपिक Weightlifting में भारत का चानू पर पहले से ही देश की नजर थी ।

यह भी पढ़े :INDIA vs SRILANKA 3rd ODI LIVE SCORE : श्रीलंका नें भारत ने वनडे मैच में 3 विकेट से रौंदा

119 Kg वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.

ओलंपिक में गए भारतीय दल में एक मेडल की आस मीराबाई पर टिकी हुई थी। मीराबाई चानू ओलंपिक गेम्स से पहले शानदार फॉम में थी। इसी साल के शुरूवात में अप्रैल में उन्होंने नें अपनी कैटेगरी में 119 Kg वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।

यह भी पढ़े :Ind vs Eng 2021: पंत ने दी Covid-19 को मात दरहम में जुड़ें टीम के साथ

गोल्ड मेडल पर चाइना की जीहोई होउ नें जमाया कब्जा।

गोल्ड जीतने वाली चाइना की जीहोई होउ नें फाइनल में स्नैप इवेंट में 94 किलो वजन उठाकर ओलंपिक का रिकॉर्ड सेट किया स्नैप आखिर से ही उन्होंने टेबल को लीड कर लिया जीहोई होउ नें इवेंट में भी 116 किलो वजन उठाकर टेबल को टॉप किया जोकि अपने आप में ओलंपिक का एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े :Hotshots के जरिए खुला कुंद्रा का राज, जाने किन किन एक्ट्रेस ने लगाए है, कुंद्रा पर आरोप ?

मीराबाई चानू का यह दूसरा ओलंपिक है।

भारत की मीराबाई चानू का यह दूसरा ओलंपिक है। 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान 82 किलो स्नैप के पहले ही प्रयास में फेल हो गई थी। इसके बाद मीराबाई ने दूसरे प्रयास में 82 किलो उठाया था ।लेकिन तीसरे प्रयास में फिर से 84 Kg में फेल हो गई ।रियो ओलंपिक की उस में नाकामयाबी  को भूल कर मीराबाई चानू शानदार वापसी की और भारत का नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया है। शनिवार के मुकाबले में चानू नें 82 किलो और 87 किलो अपने प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए लेकिन उसके बाद वो 89 किलो के प्रयास में फेल हो गई ।इसके बाद उन्हें इवेंट में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई 110 किलो और 115 किलो वजन उठाकर उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

यह भी पढ़े :ENG vs PAK : मोहम्मद रिजवान की पारी बेकार इंग्लैंड ने पाकिस्तान को T20 सीरीज हराया

डोमोनोज़ ने भी  दी जीत की बधाई ।

Mirabai Chanu wins silver medal in tokyo olympic 2020
image source tweeter

देश के लिए रजत पदक जिनते के बाद मीराबाई चानू को खूब ढेर साडी बधाईया मिली । रजत पदक जितने के बाद मीराबाई चानू ने कुछ खाने की इच्छा जाहिर की थी , जिस पर पिज़्ज़ा के लिए मशहूर डोमिनोज़ ने उन्हें ट्वीट क्र क बधाई दी , और पुरे  जीवन काल क लिए पिज़्ज़ा मुफ्त क्र दिया ।

 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)