IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।

Mon, Aug 9, 2021 8:20 AM

IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।

इंग्लैंड और भारत पहले टेस्ट मैच क़े पांचवे दिन भारत बड़ी उम्मीदों के साथ मैच जीतने उतरा था। लेकिन भारत की जीत में बारिश ने खलल डाल दिया पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरकार मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया। आपको बता दें पांचवा दिन नॉटिंघम में बारिश के नाम रहा। जिसकी वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ कर दिया गया। हालांकि सभी क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारत इस टेस्ट मैच में आसानी से जीत दर्ज कर लेगा। क्योंकि पांचवें और आखिरी दिन भारत को केवल 157 रनों की दरकार थी। भारत के 9 विकेट शेष थे, साथी रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारत और इंग्लैंड क़े बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

लेकिन पूरे दिन बारिश रुक रुक कर होती रही। इसकी वजह से टीमें मैदान पर भी नहीं उतर सकी इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाए थे। जिसकी वजह से भारत को 209 रनों का लक्ष्य मिला था। क्योंकि भारत में पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 95 रनों की बढ़त बना ली थी। वही इंग्लैंड कि पहली पारी में 183 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए थे। हालांकि अंत में दोनों टीमों को ड्रॉ से ही संतुष्ट रहना पड़ा। वही इस टेस्ट मैच की बात करें पांचों दिन बारिश ने अपना खूब खेल दिखाया। केवल चौथे दिन ही मौसम पूरी तरीके से साफ था।

11:30 चौथे का खेल ख़त्म होने तक भारत स्कोर (14) ओवरों में एक विकेट क़े नुकसान पर 52 रन है। भारत क़ो पहला झटका क़ेएल राहुल क़े रूप में लगा था। राहुल नें अपनी पारी में 38 गेंदों पर 6 चौक़ो की मदद से 26 रनों की पारी खेलकर ब्रॉड क़े शिकार बने। रोहित 12 और पुजारा 12 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

8:23 PM इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका शार्दुल ठाकुर ने डेनियल लॉरेंस एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। डेनियल नें अपनी में 32 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। साथ ही इंग्लैंड ने अपने एक रिव्यू भी गंवाया। इंग्लैंड का स्कोर (69) ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन है। जो रूट 93 और बटलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं

मोहम्मद सिराज को मिला दूसरा विकेट को लगा चौथा झटका 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे जॉनी बेयरस्टो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 64 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन है। कप्तान जो रूट शतक की ओर बढ़ते हुए उनका व्यक्तिगत स्कोर 90 है।

5: 19 PM लागातार दो विकेट गिरने क़े कप्तान जो रुट और सिबली नें संभाला मोर्चा। इंग्लैंड का स्कोर (36) ओवरों में दो विकेट क़े 105 रन है। जो रुट 44 और सिबली रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Aug 07, 2021 4:00 AM

बुमराह नें दिया इंग्लैंड क़ो दूसरा झटका जक क्रॉले 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे पंत नें पकड़ा कैच। इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट क़े नुकसान पर 47 रन है। जो रुट 0 और डोमिनिक सिबली 17 रन बनाकर खेल रहे है।

IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।
IND vs ENG

Aug 07, 2021 3:57 AM

भारत क़ो मिला पहला विकेट रोरी बर्न्स 18 रन बनाकर सिराज क़े शिकार बने।

Aug 07, 2021 7:24 AM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: भारत और इंग्लैंड क़े बीच पहले टेस्ट का तीसरे दिन का खेल क़े इंग्लैंड अभी भी भारत से 70 रन पीछे है। भारत क़े पार अभी भी 70 रनो की बढ़ता है, अब इंग्लैंड क़ो भारत पर बढ़ता बनाने क़े अच्छी बल्लेबाजी करनी होंगी। वही क़ो इस मैच क़ो जितने क़े इंग्लैंड क़ो जल्द से जल्द आउट करना होगा। तीसरा दिन भी भारत क़े नाम रहा, जिस तरीके से पहले, दूसरे और तीसरे दिन का खेल रहा है, भारत क़े नाम ही हर दिन रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत क़े पास अभी भी 70 रनो की बढ़त है। भारत नें अपनी पहली पारी में 278 रन बना डाले भारत की ओर से सबसे ज्यादा केएल राहुल नें 84 रनो की लाजबाब पारी खेली। उसके बाद भारत के सेकंड हाई स्कोरर रहे जडेजा उन्होंने 56 रन बनाए इसके अलावा रोहित शर्मा ने बहुमूल्य 34 रन बनाए। और राहुल के साथ 96 रनों की ओपनिंग साझेदारी की अंत में टीम इंडिया का स्कोर एक वक्त पर 205 रनों पर 7 विकेट था। बुमराह क़े 28 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 278 रनों का पहली पारी में स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बारिश की वजह से खेल बाधित रहा। इंडिया ने जो अभी तक 11 ओवर की गेंदबाजी की इंग्लैंड को उसमें इंग्लैंड ने 25 रन बनाए हैं बिना कोई विकेट खोए ।

Aug 06, 2021 9 :24 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: इंग्लैंड और भारत क़े बीच खेले जा रहें पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 183 रनो पर सिमट गई थी। जबाब में भारत की पहली पारी 278 रनो पर सिमट गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा क़ेएल राहुल 84 रनो की पारी खेली थी। राहुल नें अपनी पारी में 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर एंडरसन के शिकार बने। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा ओली रॉबिन्सन नें 5 विकेट झटके

Aug 06, 2021 8 :8 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: ओली क़ो मिला मैच का चौथा विकेट 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे मोहम्मद शमी। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर (80.3) ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन है।

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: जडेजा की 56 रनो की पारी का हुआ अंत। ओली क़ो मिली तीसरी विकेट। जडेजा नें अपनी पारी में 86 गेंदों पर 8 चौक़े और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर (77) ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन है। बुमराह 1 और शमी 11 रन बनाकर खेल रहें है।

Aug 06, 2021  7:20 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: जेम्स एंडरसन क़ो मिला चौथा विकेट शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। बल्ले को गेंद के लाइन में नहीं ला सके और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई स्लिप में खड़े कप्तान जो रूट के पास अपने दाएं और झुकते हुए कैच को पकड़ा। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर (73) ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन है। जडेजा जडेजा 45 और शमी 0 रन बनाकर खेल रहें है।

Aug 06, 2021  7:5 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: जेम्स एंडरसन नें दिया भारत को 6वां झटका केएल राहुल ने अपनी पारी में 214 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर एंडरसन के शिकार बने।

Aug 06, 2021  6:15 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Score: राहुल और जडेजा नें संभाला भारत का मोर्चा 6वें विकेट क़े लिए जोड़े 46 रन। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर (66) ओवरों 5 विकेट क़े नुकसान पर 191 रन है। राहुल 77 और जडेजा 27 रन बनाकर खेल रहें है।

Aug 06, 2021  4:53 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Update: गेंद और बल्ले जंग में गेंद नें मारी बाजी ओली रॉबिन्सन क़े शिकार बने पंत। पंत नें अपनी पारी में 20 गेंदों पर 3 चौक़े और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर (53) ओवरों में 154/5 है, राहुल 63 और जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहें है।

Aug 06, 2021  4:43 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Update: ग्राउंड स्टाफ कवर्स क़ो पिच से हटा रहें है।उम्मीद करते है, कि मुकबला जल्द ही शुरू किया जायेगा…

Aug 06, 2021  3:53 PM

INDIA vs ENGLAND 1st Test Match Live Update: भारत और इंग्लैंड क़े बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच क़े तीसरे दिन जी हाँ!! बारिश नें एक बार फिर से मैच में खलल डाल दिया है। तीसरे दिन के खेल में मात्र 11 गेंद ही डाली गई थी। पिच क़ो कवर्स से ढका दिया गया है। भारत का स्कोर (48.3) ओवरों 132/4 है। राहुल 58 और पंत 13 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

Aug 06, 2021  2:21 PM

आज नॉटिंघम में मौसम की बात करें तो आज के दिन के खेल में खराब रोशनी के साथ-साथ इंग्लैंड में 10-11:50 बजे के बीच मुकबला शुरू होता है। इंग्लैंड के समय अनुसार से 10-11:50 बजे के बीच बारिश होनी की 40% संभावना है। तीनो सेशन के खेल, हर दूसरे घंटे में बारिश आने की संभावना है।

Aug 05, 2021 7:45 PM

फिलहाल मैदान पर बारिश हो रही है और पिच को कवर से ढक दिया गया है। फैन्स द्वारा छाता भी निकालते हुए दिखाई दे रहे है। भारत का स्कोर 46.1 ओवरों में 125/4 है। राहुल 57 और पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Aug 05, 2021 6:40 PM

भारत को लगा चौथा झटका रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हुए। एंडरसन के जाल में फंसे पुजारा और कोहली चेतेश्वर पुजारा जहा 4 बनाये तो वही कप्तान कोहली 0 रन बनाकर पवेलियन भारत का स्कोर 43 ओवरों में 111/3 राहुल 52 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहें है।

Aug 05, 2021 5:21 PM

INDIA vs ENGLAND 1st, Test Match Live टीम इंडिया को लगा पहला झटका 37 रन बनाकर ओली रॉबिन्सन का शिकार बने रोहित शर्मा। रोहित नें अपनी पारी में 107 गेंदों पर 6 चौक़ो की मदद से 37 रनों की पारी खेली। भारत का स्कोर लंच ब्रेक तक 37.4 ओवरों में 97/1, राहुल 48 और पुजारा 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

INDIA vs ENGLAND 1st, Test Match Live रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए जोड़े 71 रन भारत का स्कोर 32 ओवरों में 71/0, राहुल 37 और रोहित 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

Aug 05, 2021 4:06 PM

IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।

भारत का स्कोर 21 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 32 रन है। राहुल 11 और रोहित 18 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

Aug 04, 2021 11:10

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।लेकिन ये फैसला इंग्लैंड के लिए लगत सबित हुआ। भारत की ओर से पहला ओवर फेक रहें जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड क़ो पहला झटका दिया था। इसके कप्तान जो रुट अर्धशतक के बदौलत इंग्लैंड की पारी 183 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। वही शार्दुल ठाकुर क़ो 2 और मोहम्मद क़ो 1 विकेट मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने सधी हुई शुरुआत की भारत का स्कोर 13 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 21 रन है। रोहित 9 और राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की शुरूवात अच्छी नहीं रही। और पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड क़ो पहला झटका जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में मिला। इसके दूसरे विकेट के लिए डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली नें 42 रन जोड़ें इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान जो रूप में 64 रनों की शानदार पारी खेली। जो रूप नें अपनी पारी में 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और इंग्लैंड की टीम महज 183 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। वही शार्दुल ठाकुर क़ो 2 और मोहम्मद क़ो 1 विकेट मिला।

09:35 स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड क़ो लगा 9वा झटका ब्रॉड नें अपनी पारी में 3 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 62 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन है। सैम करन 14 और जेम्स एंडरसन 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

शार्दुल ठाकुर नें पहले कप्तान जो रूट क़ो आउट किया उसके बाद ओली रॉबिन्सन क़ो आउट कर इंग्लैंड टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। जो रूट नें अपनी पारी 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। ओली रॉबिन्सन 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत नें इंग्लैंड क़ो जोस बटलर के रूप में दिया 6वा झटका बटलर नें अपनी पारी में 17 गेंदों 0 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने। इंग्लैंड का स्कोर ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 13

इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की शुरूवात अच्छी नहीं रही। और पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड क़ो पहला झटका जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में मिला। इंग्लैंड क़ो दूसरा झटका ज़क क्रॉली के रूप में लगा। ज़क क्रॉली नें अपनी पारी में 68 गेंदों 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इंग्लैंड क़ो तीसरा झटका मोहम्मद शमी नें डोमिनिक सिबली के रूप में दिया है। सिबली नें अपनी पारी 70 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने। इंग्लैंड क़ो चौथा जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है। बेयरस्टो नें अपनी पारी में 71 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने। मोहम्मद शमी नें इंग्लैंड क़ो दिया 5वा झटका डेनियल लॉरेंस 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मोहम्मद शमी क़ो मिला आज के मैच तीसरा विकेट

08:30 इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की शुरूवात अच्छी नहीं रही। और पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड क़ो पहला झटका जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में मिला। इंग्लैंड क़ो दूसरा झटका ज़क क्रॉली के रूप में लगा। ज़क क्रॉली नें अपनी पारी में 68 गेंदों 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इंग्लैंड क़ो तीसरा झटका मोहम्मद शमी नें डोमिनिक सिबली के रूप में दिया है। सिबली नें अपनी पारी 70 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने। इंग्लैंड क़ो चौथा जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा है। बेयरस्टो नें अपनी पारी में 71 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने। चाय काल तक इंग्लैंड का स्कोर 50.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। डेनियल लॉरेंस 0 और जो रूट 52 रन बनाकर खेल रहें है।

07:09 इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की शुरूवात अच्छी नहीं रही। और पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड क़ो पहला झटका जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में मिला। इंग्लैंड क़ो दूसरा झटका ज़क क्रॉली के रूप में लगा। ज़क क्रॉली नें अपनी पारी में 68 गेंदों 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इंग्लैंड क़ो तीसरा झटका मोहम्मद शमी नें डोमिनिक सिबली के रूप में दिया है। सिबली नें अपनी पारी 70 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने। इंग्लैंड का स्कोर 38 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन है। जॉनी बेयरस्टो 7 और जो रूट 26 रन बनाकर खेल रहें है।

05:32 इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इंग्लैंड की शुरूवात अच्छी नहीं रही। और पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिरा। इंग्लैंड क़ो पहला झटका जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में मिला। इंग्लैंड क़ो दूसरा झटका ज़क क्रॉली के रूप में लगा। ज़क क्रॉली नें अपनी पारी में 68 गेंदों 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन है। डोमिनिक सिबली 18 और जो रूट 12 रन बनाकर खेल रहें है।

IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।

4:06 इंग्लैंड और भारत बीच खेले जा रहें। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड नें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन ये फैसला इंग्लैंड के लिए लगत सबित हुआ। भारत की ओर से पहला ओवर फेक रहें जसप्रीत बुमराह नें रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड क़ो पहला झटका दिया है। रोरी बर्न्स 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 12 रन है। डोमिनिक सिबली 1 और ज़क क्रॉली 11 रन बनाकर खेल रहें है।

03:30 भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचो का आगाज हो गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच आज पहला मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया है।

टीमें:

भारत:

(प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली C, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत WK, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड:

(प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट C, जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर W, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

IND vs ENG 1st Test Highlight: भारत की जीत में बारिश नें डाला खलल पहला टेस्ट मैच ड्रॉ।

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त यानी कि आज से 5 मैचो टेस्ट का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में आज खेला जाना है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हो जाएगा।

भारत क़ो लगा बड़ा झटका पहले टेस्ट से, बाहर हुए मयंक अग्रवाल

बता दे सीरीज से पहले भारत क़ो कई बड़े झटके लग चुके है। जैसे शुभम गिल, वाशिंगटन सुंदर, और आवेश खान का नाम शामिल है। साथ ही मयंक अग्रवाल भी पहले टेस्ट से बाहर हो चुके। नेट प्रैक्टिस के दौरान सिराज को खेलते वक्त उनके सिर में चोट लग गई थी। ऐसे में अब यह सवाल उठता है। कि रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करेगा। क्योंकि गिल और मयंक अग्रवाल दोनों ही नहीं है। गिल के रिप्लेसमेंट पर चुने गए। पृथ्वी शॉ श्रीलंका दौरे पर आइसोलेटेड हो गए थे। इसीलिए वो इंग्लैंड दौरे पर देरी से गये। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ भारत की एकमात्र उम्मीद केएल राहुल है।

क्या आज चेतेश्वर पुजारा और विराट क़ोहली का शतक का सूखा खत्म हो सकता है

साथ ही साथ ही सीरीज में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम में अपनी जगह बचाए रखने को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विराट कोहली और पुजारा इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से लंबे समय से कोई भी शतक नहीं निकला है। सीरीज में उम्मीद जताई जा रही है। इन दोनों खिलाड़ियों का शतक का सूखा खत्म हो सकता है। बता देंगे इस बार पहले मैच में भारत मोहम्मद सिराज को मौका दे सकता है। बात करें इंग्लैंड टीम की तुम उन्हें भी बेन स्टोक्स के रूप में बड़ा झटका लगा है। बेन ने मानसिक तनाव के चलते क्रिकेट के कुछ दिनों का ब्रेक लिया है। अब ऐसे में इंग्लैंड को उनकी कमी जरूर खलेगी।

कब: INDIA vs ENGLAND 1st TEST 4 अगस्त 2021, 03.30 PM IST

कहा: ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड इंग्लैंड

टीमें

इंग्लैंड टीम :

रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट C, जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर WK, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवरटन, सैम कुरेन, जैक लीच, डोमिनिक बीएस, ओली पोप, हसीब हमीद।

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली C, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत WK, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन।

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)