सोमवार 16 अगस्त 2021 11:50 PM
भारत और इंग्लैंड क़े बीच खेलें जा रहे, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क़े कप्तान जो रुट नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया भारत क़े लिए सबसे क़ेएल राहुल नें 129 रनों की लाजबाब पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा जेम्स एंडरसन नें 5 विकेट झटके थे, जबाब नें इंग्लैंड नें पहली पारी मे 391 रन बनाए, इंग्लैंड की ओर से कप्तान रुट नें 180 रनों शानदार पारी खेली। भारत की ओर से सिराज नें 4 विकेट झटके। भारत की ओर से दूसरी पारी में रहाणे क़े 61 और शमी 56 रनों की बदौलत 298 रन बनाए, भारत ने इंग्लैंड क़ो 271 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर जल्द पवेलियन लौट गए, इंग्लैंड की टीम महज 120’रनों पर ऑल आउट हों गई इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान जो रुट ने 33 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके, भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों से हराकर 1-0 अजेय बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड क़ो शमी नें दिया दूसरा झटका 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डोमोनिक सिबली इंग्लैंड का स्कोर (3) ओवरों में 2 विकेट क़े नुकसान पर 6 रन है। जो रुट 0 और हसीब हमीद 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बुमराह नें इंग्लैंड क़ो पहला झटका रोरी बर्न्स 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर 1/1
सोमवार 16 अगस्त 2021 5:50 PM
बुमराह और शमी नें शानदार बल्लेबाजी की 9वें विकेट क़े लिए इंग्लैंड में रिकॉर्ड 77 रन जोड़ दिए विकेट खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (108) ओवरों में विकेट 286 रन है। शमी 52 और बुमराह 30 रन बनाकर खेल रहे है। शमी नें अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया भारत क़ो 259 रनों बढ़त मिल चुकी है।
सोमवार 16 अगस्त 2021 4:10 PM
भारत क़ो लगा 8वा विकेट 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे इशांत रॉबिंसन क़ो मिला दूसरा विकेट खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (90) ओवरों में विकेट 211 रन है। शमी 7 और बुमराह 2 रन बनाकर खेल रहे है।
भारत क़ो 5वा झटका 61 रन बनाकर मोईन अली क़े शिकार बने अजिंक्य रहाणे बटलर नें पकड़ा कैच। रहाणे नें अपनी पारी में 146 गेंदों पर 5 चौको की मदद से 61 बनाकर पवेलियन लौटे। खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (78) ओवरों में 5 विकेट 174 रन है। जडेजा 2 और पंत 12 रन बनाकर खेल रहे है।
जेम्स एंडरसन नें दिया भारत क़ो चौथा झटका 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे पुजारा। जो रुट नें लपका कैच खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (74) ओवरों में 4 विकेट 156 रन है। अजिंक्य रहाणे 58 और पंत 3 रन बनाकर खेल रहें है।
रहाणे और पुजारा नें संभाला मोर्चा चौथे विकेट क़े लिए जोड़े 100 रन
रविवार 15 अगस्त 2021 5:45 PM
भारत क़ो लगा तीसरा झटका विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सैम करन की बाहर डाली गेंद क़ो कोहली बटलर क़ो कैच थमा बैठे। विराट नें अपनी पारी में 31 गेंदों 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे, खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (25) ओवरों में 3 विकेट 56 रन है। अजिंक्य रहाणे 1 और पुजारा 3 रन बनाकर खेल रहें है।
रविवार 15 अगस्त, 2021 4:40 PM
मार्क वुड नें दिया भारत क़ो दूसरा झटका 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे रोहित शर्मा मार्क वुड नें क़ो मिला पारी का दूसरा विकेट मार्क वुड की गेंद पर मोईन अली नें पकड़ा कैच खबर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (14) ओवरों में 2 विकेट 31 रन है। विराट 4 और पुजारा 0 रन बनाकर खेल रहें है।
भारत की ओर से पहली पारी में शतक बनाने वाले क़ेएल राहुल 5 बनाकर मार्क वुड क़े शिकार बने। बटलर नें पकड़ा कैच ख़बर लिखी जाने तक भारत का स्कोर (11) ओवरों में 1 विकेट 21 रन है।
शनिवार 14 अगस्त, 2021 11:20 PM
भारत और इंग्लैंड क़े बीच खेलें जा रहें, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क़े कप्तान जो रुट नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल क़े शतक क़े बदौलत 364 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके थे। जवाब में इंग्लैंड बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जो रुट के नाबाद 180 रनों की बदौलत 391 रन पहली पारी में बनाये, इंग्लैंड के कप्तान जो रूप में अपनी पारी में 18 शानदार चौकों की मदद से 80 रन बनाकर नाबाद रहे, भारत की ओर सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने 4 , इशांत 3 और शमी नें 2 विकेट झटके।
शनिवार 14 अगस्त, 2021 9:45 PM
सैम करन बिना स्कोरर क़ो परेशान किये पवेलियन लौटे। इशांत नें सैम करन गोल्डन पर आउट किया इंग्लैंड का स्कोर (113) ओवरों 7 विकेट क़े नुकसान पर 346 रन है। जो रुट 154 और ओलिवर रॉबिंसन 2 रन बनाकर खेल रहें है।
शनिवार 14 अगस्त, 2021 7:56 PM
23 रन बनाकर पवेलियन लौटे बटलर इशांत शर्मा नें किया बोल्ड। इंग्लैंड क़े कप्तान जो रुट 127 रन बनाकर खेल रहें है। इंग्लैंड का स्कोर (94) ओवरों में 5 विकेट 290 रन है। रुट 127 और 1 रन बनाकर खेल रहें है।
भारत क़ो मिला चौथा विकेट जॉनी बेयरस्टो 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली नें पकड़ा कैच सिराज क़ो मिला पारी का तीसरा विकेट!
शनिवार 14 अगस्त, 2021 6:08 PM
काफ़ी लम्बे समय क़े बाद जॉनी बेयरस्टो जड़ा अर्धशतक लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट क़े नुकसान पर 216 रन है। इंग्लैंड क़े कप्तान जो रुट शतक की ओर बढ़ रहे हैं, रुट और बेयरस्टो नें 192 गेंदों पर 108 रन जोड़े है। जो रुट 89 और बेयरस्टो 51 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
शुक्रवार, 13 अगस्त, 2021 9:01 PM
इंग्लैंड क़ो लगा झटका अरे वाह!!! पहले सिबली उसके बाद हामिद भारत को मिलते हुए दो बैक टू बैक विकेट यह तो सिराज ने कमाल कर दिया। हसीब हमीद गोल्डन डक पर आउट हुए। सिराज हैट्रिक पर। हमीद को उनकी पहली ही गेंद पर बोल्ड मारकर चुप्पी का इशारा करते हुए सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड का स्कोर (19) ओवरों में 2 विकेट क़े नुकसान पर 28 रन है। रोरी 11 और जो रूट 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में केएल राहुल क़े शतक की बदौलत 364 रन बना दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 126 रन जोड़ जोड़े। हालांकि इसी बीच रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। जिसके बाद केएल राहुल ने टीम का भार अपने कंधों पर लेते हुए शतक जड़ा और टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले गए। मध्यक्रम में कप्तान कोहली अपने रंग में दिखे लेकिन एक बार फिर खुद क़ो मिली स्टार्ट का फायदा नहीं उठा सके। अंत में जडेजा ने (40) नें कुछ बड़े बड़े शॉट लगाकर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट अपने नाम किया। रॉबिंसन और मार्क वुड के हाथ 2-2 विकेट लगी। वही मोइन अली ने भी एक विकेट झटका।
0 रन बनाकर पवेलियन लौटे शमी मोईन अली भारत का स्कोर (112) ओवरों में 7 विकेट क़े नुकसान पर 337 रन है। जडेजा 22 और इशांत 0 रन बनाकर खेल रहें है।
भारत क़ो लगा 6वां झटका 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत बटलर नें पकड़ा कैच मार्क वुड क़ो मिला पहला विकेट पंत नें अपनी पारी में 58 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर (110) ओवरों में 6 विकेट क़े नुकसान पर 331 रन है।
भारत का लगा 5वां झटका रहाणे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एंडरसन क़ो मिला तीसरा विकेट
भारत का चौथा विकेट 129 रन बनाकर पवेलियन लौटे राहुल। रॉबिंसन क़ो मिला दूसरा विकेट
कैच आउट!!! कप्तान नें कप्तान का कैच पकड़ा एक कप्तान ख़ुश तो एक कप्तान निराश!!! विराट कोहली क़े रूप में भारत क़ो लगता हुआ। बड़ा झटका 117 रनों की साझेदारी का हुआ अंत। विराट कोहली 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओलिवर रॉबिंसन क़े हाथ लगी पहली सफलता। भारत का स्कोर पहले दिन का ख़त्म होने तक (90) ओवरों में 3 विकेट क़े नुकसान 276 रन है। राहुल 127 और रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
12, जुलाई 2021 8:14 PM
भारत और इंग्लैंड क़े बीच खेलें जा रहें दूसरे टेस्ट मैच में भारत क़े ओपनरों शानदार खेल दिखाया। और पहले विकेट क़े (43.4) ओवरों में 126 रन जोड़ दिये। भारत की इस साझेदारी क़ो तोड़ा इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन नें एंडरसन नें रोहित शर्मा 83 रनों क़े स्कोर पर आउट कर दिया। रोहित नें अपनी पारी में 145 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर (45) ओवरों में 1 विकेट क़े नुकसान पर 136 रन है। राहुल 43 और पुजारा 0 बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
12, जुलाई 2021 5:30 PM इंग्लैंड और भारत क़े बीच लॉर्ड्स में खेलें जा रहें दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूवात शानदार रही। और बिना विकेट क़े नुकसान पर भारत का स्कोर (18.4) ओवरों में 46/0 रोहित 35 और राहुल 10 रन बनाकर खेल रहें है।
INDIA vs ENGLAND 2nd Test Match Live Score: भारत और इंग्लैंड क़े बीच सीरीज का दूसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से शुरू होगा। नॉटिंघम में खेले गए पहला टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रा रहा था, ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं, कि लंदन में मौसम कैसा रहेगा। नॉटिंघम से लंदन आने में 3 घंटे का समय लगता है, लार्ड क्रिकेट ग्राउंड में मौसम काफी बदला हुआ है। सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से होना है, ऐसे में पहले दिन की बात करें मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है। बारिश आने की आशा नहीं है।
प्लेइंग इलेवन:
भारत ( प्लेइंग-XI) रोहित शर्मा, केएल राहुल चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w) रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी!
इंग्लैंड (प्लेइंग-XI)- रोरी बर्न्स डोमोनिक सिबली हसीब हमीद जो रूट (c), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, ओलिवर रॉबिंसन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन!
कब: गुरुवार 12, जुलाई 2021 3:30 PM ITS
कहा: इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड लॉर्ड्स