IND vs SL first T20: श्रीलंका के शेर 126 रनो पर ढेर ।

07:55 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेलें गए पहले T20 मैच में श्रीलंका नें टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 0 रन पर गिर गया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव नें 50 रनो की पारी खेली सूर्यकुमार नें 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्के की मदद से 50 रनो की शानदार पारी खेली। वही कप्तान धवन नें भी 46 रनो की पारी खेली भारत नें निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से वानीडु हसरंगा और दुश्मन्था चमीरा नें 2-2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहला विकेट 23 रनो पर गिर गया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा चरिथ असलंका ने 44 रनो की धुआंधार पारी खेली असलंका नें 26 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्के की मदद से 44 रनो की पारी खेलकर दीपक चहर के शिकार बने. इसके बाद श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर 4 ओवरों में महज 31 रन जोड़ पाए और श्रीलंका निर्धारित 18.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा भुवनेश्वर कुमार ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके, वही दीपक चहर 2 और हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, यूज़वेंद्र चहल को भी 1-1 विकेट मिला।

दीपक चहर का कमाल एक ही ओवर में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों पवेलियन भेजा। पहले को चरिथ असलंका ने 44 रनो की शानदार पारी खेलकर दीपक चहर के शिकार बने असलंका नें 26 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्के की मदद से 44 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उसके बाद वणिंदो हसारंगा 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका का स्कोर 15.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन है।

11:00 अशीन बंडारा 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बंडारा ने 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बने, श्रीलंका का स्कोर 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन है। दासुन शनाका 4 और चरिथ असलंका 44 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

10:38 श्रीलंका क़ो लगा तीसरा झटका अविष्का फर्नांडो 26 बनाकर पवेलियन लौटे फर्नांडो ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने श्रीलंका का स्कोर 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन है। अशीन बंडारा 4 और चरिथ असलंका 11 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।
10:27 चहल नें दूसरी ही गेंद पर धनंजय डी सिल्वा क़ो पवेलियन भेजा। धनंजय डी सिल्वा नें 10 गेंदों पर 1 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका का स्कोर 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन है। अविष्का फर्नांडो 26 और चरिथ असलंका 0 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।
10:17, 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे मिनोद भानुका। मिनोद नें 7 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 10 रनो की पारी खेलकर कुणाल पांड्या के शिकार बने सूर्यकुमार यादव नें पकड़ा कैच श्रीलंका का स्कोर 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन है। अविष्का फर्नांडो 21 और धनंजय डी सिल्वा 6 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

10:3 आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेलें जा रहे पहले T20 मैच में श्रीलंका नें टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूवात अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 0 रन पर गिर गया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव नें 50 रनो की पारी खेली सूर्यकुमार नें 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्के की मदद से 50 रनो की शानदार पारी खेली। वही कप्तान धवन नें भी 46 रनो की पारी खेली भारत नें निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से वानीडु हसरंगा और दुश्मन्था चमीरा नें 2-2 विकेट लिए
09:26 हसरंगा क़ो मिला मैच का दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव नें 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्के की मदद से 50 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन , हार्दिक पंड्या, 4 और ईशान किशन 5 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।
08:47 हसरंगा की फिरकी में फसे संजू सैमसन संजू नें 20 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्के की मदद से 27 रनो की पारी खेलकर पवेलियन लौटे सैमसन भारत का स्कोर 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन शिखर धवन 26 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद
08:34 शिखर धवन और संजू सैमसन नें की दूसरे विकेट के लिए शानदार शुरूवात 6 ओवरों में जोड़े 51
08:20 भारत क़ो पहली ही गेंद पर दुश्मन्था चमीरा नें दिया बड़ा झटका 0 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ क़ो किया आउट। भारत का स्कोर 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन शिखर धवन 22 और संजू सैमसन 27 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद

07:53 भारतीय लाइनअप

शिखर धवन (कप्तान, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (W), कुणाल पांड्या, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका लाइनअप

अविष्का फर्नांडो मिनोद भानुका (w), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (c), अशीन बंडारा, वानीडु हसरंगा, इसुरु, उदानावानीडु हसरंगा, चमीरा, अकिला दनंजय।

2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी ।

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। जहाँ टीम नें धमाकेदार प्रदर्शन करके 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की ,अब बारी है T20 सीरीज का भारत और श्रीलंका के बीच टीम T20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 25 जुलाई यानि कि आज होगा। श्रीलंका ने शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 3 विकेट से हराकर क्लीन स्वीप करने के सपने को तोड़ दिया। तीसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका के सामने 226 रनों का लक्ष्य रखा इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 खिलाड़ियों को डेब्यू करवाया था। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने शानदार 76 रनों की पारी खेली और श्रीलंका ने 40 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद श्रीलंका का बहुत बढ़ा होगा और टीम T20 सीरीज में भी यही प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। भारतीय टीम इस दौरे पर अपने युवा खिलाड़ियों के साथ आई है जिसमें अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल की देन है। ऐसे में जब T20 विश्व कप इसी साल में होना है भारत और श्रीलंका T20 सीरीज में सबकी नजर इन खिलाड़ियों पर रहेगी जिस तरीके से टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 7 खिलाड़ियों को डेब्यू करवाया था उम्मीद की जा रही है. कि टी-20 सीरीज में कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी इसी वजह से किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यही सीरीज तय करेगी सीरीज के दौरान भी कई सीनियर खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे कोरोना महामारी की वजह से वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए थे अब T20 सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर 2 पर मौजूद भारतीय टीम जबकि दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम होगी जो आईसीसी T20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर है।
कब: Sri Lanka vs India, 1st T20I, जुलाई 25, 2021, 08:00 PM IST
कहा: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
टीम

श्रीलंका टीम :

अविष्का फर्नांडो , मिनोद भानुका (wk), भानुका राजपक्सा , धनञ्जय दी सिल्वा , चरित असलंका , दासुन शनाका (c), वणिंदो हसारंगा , चमीका करुणारत्ने , ईसुरु उड़ाना , अकीला दानंजय, दुष्मंता चमीरा , ईशान जयरत्ने , रमेश मेंडिस , कासुन रजिथा , लाहिरू कुमार , असिथा फर्नांडो , लक्षण संदकं ,आशेन बंडार, प्रवीण जयविक्रमा , धनंजया लक्षण , पाठ्यम निसानका , लाहिरू उदारा , शीरन फर्नांडो , बिनुरा फर्नांडो ।

Tokyo olympics 2020 : Weightlifting में मीराबाई चानू को मिला रजत पदक ।

भारतीय टीम :

शिखर धवन (c), पृथ्वी शॉ , ईशान किशन (wk), मनीष पांडेय , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंड्या , क्रुणाल पंड्या , भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर , राहुल चाहर , युजवेंद्र चहल , संजू सेमसन , कुलदीप यादव , कृष्णप्पा गौतम , नितीश राणा , नवदीप सैनी , ऋतुराज गायकवाड़ , वरुण चक्रवर्थी , देवदत्त पडीक्कल , चेतन सकारिया ,

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)