King’s Cup 2023
थाइलैंड में खेले जा रहे 48 वे King’s Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मे भारतीय फुटबाल टीम इराक़ से पेनल्टी शूटआउट में हार गई और फाइनल फाइनल खेलने का सपना पूरा नहीं हुआ l 10 सितंबर को भारत तीसरे स्थान के लिए थाइलैंड या लेबनान से खेलेगा l
- पुरुष एशियाई चैंपियंशिप ट्राफी 2023 के बारे में पढ़े l
खेल का विवरण
मैच की शुरुआत के 16 वे मिनट में भारत की ओर से नाओरेम महेश ने पहला गोल दागा और भारतीय टीम बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन संदेश झिंगन के हैंडबॉल के बाद ईराक के अल-हमादी ने पेनल्टी के ज़रिए 28 वे मिनट में उस बढ़त को बराबरी में तब्दील कर दिया l इसके बाद दूसरे हाफ में एक बार फिर भारत ने बढ़त हासिल की , इस बार 51 वे मिनट में भारतीय टीम के लिए मनवीर सिंह ने गोल दागा, लेकिन ईराक को शूटआउट जीतने से पहले एक और पेनल्टी मिली और मैच के 80 वे मिनट पर इराक़ ने बराबरी की l
पेनल्टी शूटआउट में 4–5 से इराक़ ने मैच जीत लिया l
यहां भी पढ़े:- sscexamination.com
1 thought on “King’s Cup 2023 , पेनल्टी शूटआउट में इराक से हारा भारत”