World Cup 2023 : India VS Afghanistan का मुकाबला आज

World Cup 2023

World Cup 2023 में India VS Afghanistan का मुकाबला आज 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा , खेल की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगा I India VS Afghanistan का यह मुकाबला वर्ल्ड कप का नवाँ मुकाबला हैं I

India VS Afghanistan

India VS Afghanistan

India VS Afghanistan मैच आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा इससे पहले इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेल कर जीत चुका हैं वही अफगानिस्तान अपना पहला मैच हार कर जीत की तलाश कर रहा है I अभी तक दोनों ही टीमो  का मैच low scoring रहा हैं लेकिन आज का मैच रोमांचक होगा क्योकि अरुण जेटली स्टेडियम का आउट फील्ड अन्य स्टेडियम के मुकाबले तेज माना जाता हैं तथा यहां की बाउंड्री भी छोटी हैं तो मैच में रनों के बरसात होने की उम्मीद है I

मैच में रोमांचक का एक वजह यह भी है की आज के मैच में विराट कोहली के सामने अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन ऊल हक भी आएंगे , विराट ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली हैं लेकिन वह पारी किंग कोहली ने तब खेली जब भारत दबाव में था तो आज के मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक का आमना सामना भी देखने में मजेदार होगा I

India VS Afghanistan

वर्ल्ड कप मे अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक

वर्ल्ड कप मे भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन

यहां भी पढ़े :- CURRENT AFFAIRS OF SEPTEMBER 2023

जाने इस्राइल फिलिस्तीन युद्ध अपडेट 

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)