ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नें भारत में होने वालीं इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल में भाग लेने का मन बना लिया है। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टीम कें प्रमुख दिग्गज तेज गेंदबाज है , मिचेल स्टार्क नें आईपीएल 2024 कें मिनी एक्शन में अपना नाम रजिस्टर करवाने का मन बना लिया है।
स्टार्क नें कब खेला था IPL
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नें आईपीएल पिछली बार 2015 में खेला फाफ डुप्लेसी कीं कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी कि आरसीबी की टीम से खेला था। तकरीबन आठ साल बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। मिचेल स्टार्क के आईपीएल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने 27 मैचों मे 34 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान मिचेल स्टार्क का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देखकर 4 विकेट है।
स्टार्क पर बैंगलोर लगा सकती है बड़ी बोली…?
आईपीएल मिनी एक्शन 2024 में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीमें अपने खेमे में शामिल करने के लिए होड लगाएगीं ऐसे में मिचेल स्टार्क एक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है। स्टार्क कें पीछे उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुनः उन्हें अपनी टीम में हासिल करना चाहेगी , क्योंकि आरसीबी को एक ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जिसे नई और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में महारत हासिल हो और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का साथ दे सकें।