India vs PAKISTAN ASIA CUP 2023 , भारत के सामने बौनी लगीं पाकिस्तानी टीम

INDIA VS PAKISTAN ASIA CUP

INDIA VS PAKISTAN क्रिकेट का मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम तथा पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 10 सितंबर 2023 से कोलंबो में खेला जा रहा था जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l 10 सितंबर को मात्र 24.1 ओवर का मैच हुआ जिसमें भारतीय टीम ने 147 रन बनाकर 2 विकेट गंवाए थे और बारिश के कारण आगे का खेल 11 सितंबर को खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया l

शतकों तथा अर्धशतकों का हुआ मैच 

भारतीय क्रिकेट टीम ने INDIA VS PAKISTAN के इस मैच में शतकों की झड़ी लगा दी जहाँ 10 सितंबर को दोनों ओपनर ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें कैप्टन रोहित शर्मा ने 56 रन तथा शुभमन गिल ने 58 रन की शानदार पारी खेली वही 10 सितंबर को विराट कोहली ने मात्र 8 रन तथा राहुल ने 17 रन बनाए तथा बारिश के कारण मैच बंद हो गया मैच 11 सितंबर को यही से शुरू हुआ तथा जहा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने 94 गेंदों में 122 रन तथा के. एल राहुल ने 106 गेंद में 111 रन के बेहतरीन पारी खेली l

INDIA VS PAKISTAN

राहुल ने 21 महीने बाद शतक मारा तो इसी मैच में विराट सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने l 

Breaking News : World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, Maxwell नहीं खेलेंगे! 

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को उलझाया 

INDIA VS PAKISTAN के मैच में इंडिया ने 228 रन से पाकिस्तान को हराया जिसमें भारतीय गेंदबाजों का महत्पूर्ण योगदान रहा l कुलदीप यादव ने 25 रन दे कर 5 विकेट लिया वहीँ बुमराह ने 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया तथा हार्दिक पंड्या तथा शार्दुल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट लिए l

INDIA VS PAKISTAN

पाकिस्तान टीम

INDIA VS PAKISTAN के इस मैच में पाकिस्तान बुरी तरह से हारी गेंदबाजी , बल्लेबाजी और फील्डिंग हर जगह पाकिस्तानी टीम नाकाम रही l पाकिस्तान टीम 128 रन पर ही 8 विकेट गवा दि तथा दो पाकिस्तानी बल्लेबाज नसीम शाह और हारिस रउफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके l

Sscexamination.com

भारत तथा पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी 

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

 अगस्त 2023 के महत्वपूर्ण दिवस , थीम , नियुक्तिया , आदि

Leave a Comment

नरेंद्र मोदी की माँ का निधन कब हुआ? | Heera Ben Ka Nidhan Kab Hua कर्नाटक के मुख्यमंत्री कौन है?, Karnataka Ke Mukhya Mantri kon Hai, CM Of Karnataka कर्नाटक के बिजली मंत्री कौन है? , Karnataka Ke Bijli Mantri Kon Hai, Electricity Minister Of Karnataka पश्चिम बंगाल में Bikaner Express के 12 डिब्बे पटरी से उतरे विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश (Assembly elections Uttar Pradesh)