Men’s Asian Champions Trophy 2023
विषय सूची
Men’s Asian Champions Trophy 2023 के सातवे संस्करण का आयोजन 3 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक हुआ I
4–3 से भारत ने मलेशिया को हराकर ट्रॉफी जीत लिया I
प्रारंभ
Men’s Asian Champions Trophy 2023 का प्रारंभ चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 3 अगस्त 2023 को हुआ जिसमें सभी 6 टीमों ने 1-1 मैच खेला l
प्रतिभागी टीम
Men’s Asian Champions Trophy 2023 में एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया —
(1) भारत (2) कोरिया (3) मलेशिया (4) पाकिस्तान. (5) जापान (6) चीन
प्रारम्भ में सभी छ: टीम सिंगल लेग राउंड राॅबिन प्रारूप में एक दूसरे से मैच खेलेंगी इसके बाद क्वालीफायर के लिए खेली जायगी l
प्वाइंट टेबल की शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल खेलेंगी तथा सेमीफाइनल की विजेता टीम 12 अगस्त को फाइनल खेलेंगी तथा हारी हुई टीम तीसरे स्थान के लिए 12 अगस्त को ही खेलेंगी l
इसे भी जाने:-FIFA WOMEN’S WORLD CUP 2023
अंक तालिका
देश तथा विजेता
देश (गोल) — देश (गोल)
गुरुवार, 3 अगस्त
कोरिया (2) — (1) जापान
मलेशिया (3) — (1) पाकिस्तान
भारत (7) —(2) चीन
शुक्रवार, 4 अगस्त
कोरिया (1) — (1) पाकिस्तान
चीन (1) — (5) मलेशिया
भारत (1) — (1)जापान
रविवार, 6 अगस्त
चीन (1) — (1) कोरिया
पाकिस्तान (3) — (3) जापान
मलेशिया (0) — (5)भारत
सोमवार, 7 अगस्त
जापान (1) — (3) मलेशिया
पाकिस्तान (2) — (1) चीन
कोरिया (2) — (3) भारत
बुधवार, 9 अगस्त
जापान (2) — (1) चीन
मलेशिया (1) — (0) कोरिया
भारत (4) — (0) पाकिस्तान
शुक्रवार, 11 अगस्त
पांचवें स्थान के लिए मैच – पाकिस्तान (6) — (1) चीन
पहला सेमी-फाइनल – मलेशिया (6) — (2) कोरिया
दूसरा सेमी-फाइनल – भारत (5) — (0) जापान
शनिवार, 12 अगस्त
तीसरे स्थान के लिए मैच – कोरिया बनाम जापान
फाइनल – भारत बनाम मलेशिया
विजेता
भारत ने मलेशिया को 4–3 से हराकर चौथी बार ट्राफी पर कब्जा कर लिया l
भारत के लिए जुगराज सिंह , हरमनप्रीत सिंह , गुरजंत सिंह , आकाशदीप सिंह ने गोल किया।
मलेशिया के लिए अबू कमाल अजराई , रज़ी रहीम , अमीनुद्दीन मुहम्मद ने एक-एक गोल किया।
इसे भी पढ़े :- sscexamination.com