UPSSSC PET 2023
विषय सूची
UPSSSC PET 2023 की परीक्षा उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में C और D ग्रेड की भर्तियों के आवेदन के लिए अनिवार्य है , Pet Exam Date जारी हो चुका है lवर्ष PET की परीक्षा में 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे और परीक्षा दो दिन में संपन्न होगी l
PET EXAM DATE
UPSSSC Pet Exam Date घोषित कर दिया गया है , PET की परीक्षा अक्टूबर माह में 28 और 29 तारीख को होगा I यह परीक्षा राज्य के सभी जिले में आयोजित होगा I PET 2023 परीक्षा के लिए 1 अगस्त से 30 अगस्त तक आवेदन किया गया था l
Read Also:- Israel Palestine War
PET ADMIT CARD
Pet Exam Date की घोषणा हो हो चुकी हैं लेकिन PET के Admit card का कोई भी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है इसकी समस्त जानकारी UPSSSC.gov.in के माध्यम से मिलेगा l पिछले वर्ष 2022 में PET का Admit Card परीक्षा तिथी से 15 दिन पहले जारी हो गया था इसलिए यह माना जा रहा हैं कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के अंत में या तीसरे सप्ताह के प्रारंभ में PET का ADMIT CARD जारी कर दिया जाएगा l
इसे भी जाने :- भारत के पूर्वी तथा पश्चिमी घाट (Eastern and Western coast of India)