कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर जुबिन नौटियाल आजकल क्यों ट्रेंड हो रहे हैं क्यों उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। आखिर ऐसा जुबिन नौटियाल ने क्या कर दिया है जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कि आखिर जुबिन नौटियाल को लेकर यह सारा माजरा चल क्या रहा है।
क्यों कर रहे हैं फैंस जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग
जानकारी के मुताबिक ट्विटर पर है #जुबिन नौटियाल इस समय ट्रेंड कर रहा है इस #पर हजारों ट्वीट किए गए हैं। इसके जरिए बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है खबर है कि यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा भी क्या हो गया जो जुबिन नौटियाल से जनता इतनी खफा हो गई बता दे ट्विटर पर जुबिन नौटियाल के अगले कंसर्ट का पोस्टर वायरल हो रहा है इसी को लेकर यह सारा बवाल खड़ा हुआ है। इस पोस्टर में ऑर्गेनाइजर के नाम पर हंगामा मच गया है कई यूजर्स ने इस पोस्टर को शेयर कर दावा किया है कि जय सिंह नाम का यह शख्स असल में भारत का वांटेड क्रिमिनल है। यूजर्स का कहना है कि इस शख्स का नाम जय सिंह नहीं बल्कि रेहान सिद्दीकी है बस इसी को लेकर सारा फसाद खड़ा हो गया। दरअसल कई यूजर्स सनी नें इस पोस्ट को शेयर किया है। एक शख्स रेहान सिद्दीकी के पोस्ट को ही सबसे ज्यादा धड़ल्ले से पोस्ट किया गया इस पोस्ट में लिखा है कि मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं उन सभी को इस शो का बेसब्री से इंतजार है ग्रेट जॉब जय सिंह।
कौन है जय सिंह जिनकी वजह से जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की हो रही मांग
अब आपको बता दें कि आखिर यह जय सिंह कौन है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय सिंह वांटेड क्रिमिनल है। जिसे 30 सालों से पुलिस तलाश कर रही है उस पर ड्रग तस्करी के खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई आरोप हैं तो सोशल मीडिया यूजर्स ने तो आरोप लगाया है कि जय सिंह आतंकवादी समूह आईएसआई से भी जुड़ा हुआ है। अब कई सारे यूजर्स पोस्ट को शेयर करते हुए आरोप लगा रहे हैं कि जुबिन नौटियाल देशद्रोहियों के कंसर्ट को करते हैं। यह देश के खिलाफ है और ऐसे में जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करना चाहिए। जुबिन भी इनके साथ-साथ एक बार फिर यूजर्स ने बॉलीवुड को भी घेर लिया है और इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इस मामले में सिंगर अरिजीत को भी घसीट लिया है उन्हें भी शामिल कर लिया है। यूजर्स का कहना है कि अरिजीत ने भी जय सिंह नाम के शख्स के साथ कंसर्ट किया हुआ है। जाहिर है कि इस मामले में जुबिन का नाम उछल रहा है लेकिन जुबिन नौटियाल की तरफ से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।