सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। चप्पल पहना यह बदमाश पुलिस से रहम की भीख मांगने लगा है राजवीर सोपू नाम कें इस बदमाश ने कनाडा के एक न्यूज़ चैनल हमदर्द टीवी को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उसने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था इंटरव्यू में इसमें सिद्धू मूसेवाले की वाले की हत्या के कारण भी गिनाए थे। इसके साथ ही उसने कहा था कि इसका अगला टारगेट सलमान खान है जिनको 1 महीने के अंदर यह मौत के घाट उतार देगा। पुलिस ने इस धमकी को बहुत गंभीरता से लिया और राजस्थान की श्री गंगानगर की पुलिस ने इसे देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब राजवीर पुलिस से रहम की भीख मांग रहा है तब राजवीर ने सलमान को धमकी देते हुए कहा था कि उन्होंने काले हिरण की हत्या की है या तो सलमान खान सबके सामने माफी मांग ले नहीं तो वह 1 महीने के अंदर उनकी हत्या कर देगा।
अब पुलिस से मांग रहा है रहम की भीख !
श्रीगंगानगर की पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि राजवीर यहां अपनी मौसी के लड़के के घर में छुपा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने धावा बोलकर से गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ कल पुणे की क्राइम ब्रांच टीम ने सौरभ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया सौरभ मूसेवाला के हत्यारों का करीबी बताया जा रहा है और पुलिस को किसी पर शक है कि इससे ही सलमान खान के पिता सलीम खान के लिए जान से मारने की लिखी हुई चिट्ठी भी छोड़ी थी। मूछवाला की हत्या के बाद बदमाशों का अगला टारगेट सलमान खान ही थे कई राज्यों के पुलिस से मिलकर सलमान को बचाने के लिए जी जान लगा दी। आपने लाल सलमान को धमकी देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन अभी भी सलमान खान पर जान का खतरा बना हुआ है? क्योंकि इन बदमाशों के कई साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं लेकिन अब यह पकड़े गए हैं तो इनके दूसरे साथी भी ज्यादा दिनों तक नहीं बच पाएंगे।