अपने 10 साल के करियर में आलिया भट्ट ने कभी इस मुद्दे पर बात नहीं की लेकिन अब आलिया ने खुलकर कहा है कि बॉलीवुड में सेक्सिज्म होता है और खुद उन्होंने भी इसका सामना किया है। आलिया ने कहा कि मुझे बहुत बाद में सेक्सिज्म का एहसास हुआ आलिया ने कहा कि उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आता है जब महिलाओं को उनकी ब्रा छिपाने के लिए कहा जाता है। आलिया ने बताया कि कैसे महिलाओं को समाज में बुरी चीजों को सहन करना सिखाया जाता है और कैसे उन्हें खुद बॉलीवुड में कई मौकों पर सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा।
तुम पैदा भी पीरियड्स की वजह सें हुए हो
मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में आलिया नें ने कहा मुझे लगता है कि समय-समय पर मैंने कैजुअल सेक्सिज्म का सामना किया है। कई बार मैंने ध्यान नहीं दिया जब मैं अब वापस सोचती हूं क्योंकि मैं इसके बारे में बहुत अधिक जागरूक हूं तो इतना समझ में आता है कि हे भगवान यह सेक्सस्ट कॉमेंट था। इसलिए अब मैं बहुत ज्यादा सेंसिटिव हूं कभी-कभी मेरे दोस्त कहते हैं कि तुम्हें हुआ क्या है तुम इतनी आक्रमक क्यों हो गई हो। आलिया ने बताया कि लोग उनसे कहते हैं कि आखिर तुम इतना सेंसिटिव क्यों हो रही हो क्या तुम्हें पीरियड्स हुआ है तब मैं कहती हूं कि सेंसिटिव नहीं हो रही हूं और पीरियड्स में हूं तो क्या तुम पैदा भी तो इसी की वजह से हुए हो क्योंकि औरतों को पीरियड होता है। आलिया ने कहा कि जब लोगे यह बेखुदी बातें करते हैं तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। ऐसी बातें जैसे आपकी ब्रा बिस्तर पर नहीं होनी चाहिए ब्रा छुपाए अरे इस छुपाए क्यों यह कपड़े हैं आप अपना अंडरवियर चमका रहे हो तो मैं तो कुछ नहीं कह रही हूं ऐसा नहीं है कि यह सब मेरे साथ ही हुआ है लेकिन एक औरत के रूप में आपको बहुत सारी चीजों को कैसे छुपाना चाहिए इसकी समझ है मुझे। आलिया को इतने सालों में कभी इतने गुस्से में नहीं देखा लेकिन शायद अब वह फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समझ चुकी है और इसीलिए उन्होंने इस मुद्दे पर बहुत खुलकर बात की है।