Gadar 2 Box-office Callection
अभिनेता शनि देओल की फिल्म गदर 2 शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 6 दिन में Gadar 2 Box-office Callection 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लिया l दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया l
11 अगस्त को फिल्म थिएटरों में आते ही ताबड़तोड़ कमाई किया और इतिहास रच दिया l पहले दिन 11 अगस्त को फिल्म Gadar 2 Box-office Callection 40.10 करोड़ रहा और ये आकड़ा दूसरे दिन 12 अगस्त को बढ़कर 43.08 करोड़ हो गया l
रविवार 13 अगस्त को फिल्म का Callection 51.7 करोड़ हो गया और गदर 2 ने कमाई के मामले में गदर मचा दिया l
चौथे दिन 14 अगस्त को फिल्म की कमाई थोड़ी कम रही और फिल्म ने 38.7 करोड़ की कमाई की लेकिन फिल्म रिलीज़ के पांचवे दिन 15 अगस्त को फिल्म ने धुंआधार कमाई की तथा 55.40 करोड़ रुपये कमाए l
जाने कौन हैं Bigg Boss OTT–2 Winner
16 अगस्त को फिल्म Gadar 2 Box-office Callection 34.50 करोड़ रहा तथा फिल्म ने कुल 263.48 करोड़ की कमाई करके 6 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया l
यहां भी पढ़े :- sscexamination.com